कैनी ओमेगा ने NJPW वर्ल्ड टैग टीम लीग फाइनल्स 2016 में दर्शकों के बीच एक बड़ी घोषणा की। उन्होंने बुलेट क्लब के नए मेंबर की ओर इशारा किया हालांकि फैंस को लग रहा था कि इस क्लब में रायबैक को चुना जाएगा, लेकिन उन्होंने एक वीडियो के जरिए उस नए मेंबर की तस्वीर साफ की। वीडियो में साफ हुआ कि बुलेट क्लब का नया मेंबर कोई और नहीं बल्कि कोडी रोड्स हैं। कॉडी के साथ बड़ी डील की गई जो WWE ने उनके साथ कभी नहीं की थी। ओमेगा ने बताया कि काफी मुश्किलों के साथ उन्होंने को़डी को साइन किया है जिसका उन्हें फायदा मिलेगा। वहीं आने वाले समय में बुलेट क्लब काफी आगे जाएगा। अपनी पॉजिशन से नाखुश होकर को़डी ने इस साल WWE को छोड़ दिया था जिसके बाद वो TNA और ROH के लिए रैसलिंग करने लगे थे। न्यू जापान प्रो रैसलिंग की रिंग में कोडी का डेब्यू होना बाकी है, उम्मीद है कि 11 जनवरी 2017 को होने वाले रैसल किंगडम में उनका इंतजार खत्म हो जाएगा।