WWE Raw ऑफ एयर होने बाद दिग्गज Cody Rhodes ने फैंस का जीता दिल, इस रंग की टोपी पहनकर दिए अलग-अलग पोज

Pankaj
WWE Raw ऑफ एयर होने के बाद दिखा अलग नजारा
WWE Raw ऑफ एयर होने के बाद दिखा अलग नजारा

Cody Rhodes: WWE Raw का एपिसोड इस हफ्ते शानदार रहा। शो ऑफ एयर होने के बाद भी फैंस को मजा आया। कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने एक मजेदार हरकत कर फैंस का दिल जीत लिया। आप भी उनके इस अवतार को देखेंगे तो अच्छा लगेगा।

Royal Rumble इस बार कोडी रोड्स के लिए शानदार रहा। कोडी ने मेंस रॉयल रंबल मैच जीता। इस हफ्ते रेड ब्रांड की शुरूआत रोड्स ने की। उन्होंने WrestleMania 39 के लिए रोमन रेंस को चुनौती दी। अब इन दोनों के बीच मेनिया में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। कंपनी ने इस मैच को ऑफिशियल भी कर दिया है।

WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स का अलग अंदाज सामने आया

Raw के मेन इवेंट में इस बार कोडी रोड्स का मुकाबला पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन फिन बैलर के साथ हुआ था। इस मैच में बहुत बवाल मचा। दोनों ने फैंस को अच्छा मैच दिया। अंत में कोडी ने शानदार जीत हासिल की। Raw ऑफ एयर होने के बाद कोडी रोड्स ने बनाना टोपी पहनी और अलग-अलग तरह के पोज दिए। रोड्स के इस खास अंदाज को देखने के बाद फैंस अपने घर को गए।

कोडी रोड्स के लिए पिछला साल भी शानदार रहा था। WrestleMania 38 में उन्होंने सरप्राइज एंट्री की थी। सैथ रॉलिंस के साथ उनका जबरदस्त मुकाबला हुआ था। कोडी ने इस मुकाबले में जीत हासिल की थी। इसके बाद भी रॉलिंस के साथ उनकी राइवलरी जारी रही थी। दोनों के बीच कुछ मुकाबले हुए।

Hell in a Cell में उनका अंतिम मैच रॉलिंस के साथ हुआ था। इंजरी के कारण वो इसके बाद एक्शन में नज़र नहीं आए। सात महीने बाद Royal Rumble 2023 में रोड्स ने जबरदस्त वापसी की। वैसे कुछ हफ्ते पहले ही कोडी ने मेंस रॉयल रंबल मैच में अपनी एंट्री का ऐलान कर दिया था। उन्होंने 30वें नंबर पर एंट्री की। अंत में कोडी ने गुंथर को रिंग के बाहर फेंककर रंबल मैच अपने नाम कर लिया। अब रोमन रेंस के साथ उनकी राइवलरी शुरू होगी। इस राइवलरी में फैंस को बहुत मजा आएगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
Be the first one to comment