3 फरवरी को रिंग ऑफ ऑनर एक इवेंट करने जा रहा है। ये इवेंट सैन एन्टोनियो में होगा। पूर्व WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स इस इवेंट में मुख्य किरदार निभाएंगे। ROH ने ये घोषणा की है कि इस इवेंट में कोडी रोड्स का सामना डोनोवन दिजाक से होगा। WWE छोड़ने के बाद से कोडी रोड्स एक बार फिर नजर आएंगे। वैसे कोडी का नाम तमाम रैसलिंग के इवेंट में सामने आता रहा है। कोडी NJPW में बुलेट क्लब के सदस्य भी थे। इस वजह से वो कई बार कई रैसलिंग प्रोमोस में नजर आए है। कोडी रोड्स ने WWE से नाखुश होकर इस साल मई में WWE से अलविदा कह दिया था। इसके बाद कोडी ने निराश होकर WWE के ऊपर कई आरोप जड़ दिए थे। कोडी रोड्स के जाने के बाद उनकी पत्नी ने भी WWE छोड़ दिया था। WWE से जाने के बाद कोडी ने स्वतंत्र तौर पर कई रैसलिंग एरिया जैसे रिंग ऑफ ऑनर, न्यू जापान प्रो रैसलिंग में काम करना शुरू किया। कोड़ी दुनिया के सबसे प्रसिद्ध बुलेट क्लब में इसके बाद शामिल हुए।
रिंग ऑफ ऑनर ने हाल ही में ये बात कही कि, 3 फरवरी को कोड़ी रोड़्स का मुकाबला देखने को मिलेगा, और ये बेहतरीन मुकाबला कोडी रोड्स और डोनोवन दिजाक के बीच होगा। डोनोवन दिजाक ने रिंग ऑफ ऑनर मे 27 जुलाई 2014 को डेब्यू किया था।