कोडी रोड्स ने हाल में Sports Illustrated के साथ रिंग ऑफ़ ऑनर में अपनी सफलता की बात की, इसके अलावा उन्होंने डेनियल ब्रायन और गोल्डस्ट के उनके पुराने गिमिक को अपनाने के ऊपर भी बात की। कोडी रोड्स हाल में बेस्ट इन द वर्ल्ड पीपीवी में क्रिस्टोफर डेनियल्स को हराकर नए रिंग ऑफ़ ऑनर चैंपियन बने। 31 साल में यह पहला मौका था, जब रोड्स फैमिली से कोई वर्ल्ड चैंपियन बना हों। कोडी रोड्स अब काज़ुचिका ओकाडा से IWGP हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए जुलाई में कैलिफोर्निया के लॉन्ग बीच में लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। यह रिंग ऑफ़ ऑनर वर्ल्ड चैंपियन vs IWGP हैवीवेट चैंपियन मैच होगा। हालांकि यह मैच सिर्फ ओकाडा के टाइटल के लिए होगा, नाकि कोडी के टाइटल के लिए। डेनियल ब्रायन ने हाल में कोडी के रिंग ऑफ़ ऑनर चैंपियन बनने के बाद उनसे भिड़ने की इच्छा जताई थी, लेकिन उन्होंने शर्त रखी थी कि उन्हें भी उतने दिन के लिए चैंपियन बना रहना होगा, जितने दिनों के लिए वो रहे थे। Side note, if you hold the @ringofhonor title 462 days I may have to come after you, which would be 9/28/18. Be forewarned! #FinalCountdownhttps://t.co/alSLGCeNcX — Daniel Bryan (@WWEDanielBryan) June 25, 2017 डेनियल ब्रायन के चैलेंज पर कोडी ने कहा, " मुझे नहीं लगता कि यह एक चैलेंज था, मेरे हिसाब से वो मजाक कर रहे थे। डेनियल ब्रायन हमेशा ही मेरे एक अच्छे दोस्त रहेंगे। उनका रिंग में आना एक शानदार अनुभव रहेगा। मैं हमेशा ही डेनियल की तरफ देखता हूं और अगर वो शामिल हो जाए, तो उससे ज्यादा ब्लॉकबस्टर कुछ और नहीं हो सकता।" गोल्डस्ट के नए किरदार के बारे में कोडी ने कहा, "मुझे ख़ुशी है कि गोल्डस्ट 'गोल्डन ऐज में लौट गए हैं'। मुझे डस्टिन के ऊपर गर्व महसूस हो रहा है। उनके अन्दर अभी काफी कुछ बाकी है और वो बहुत कुछ हासिल कर सकते हैं। वो अभी भी टीवी और लाइव इवेंट का हिस्सा बन रहे हैं, जब भी वो रिटायर होंगे, तो निश्चित ही वो हॉल ऑफ़ फेम में शामिल जरुर होंगे।" कोडी अब काज़ुचिका के खिलाफ इस हफ्ते लड़ते हुए नज़र आएँगे, यह उनके करियर के सबसे बड़े मैच में से एक होगा।