डबल जी स्पोर्ट्स को हाल ही में पूर्व WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स ने अपना इंटरव्यू दिया। उन्होंने यहां पर कई खास मुद्दों पर बातचीत की। खासतौर पर उन्होंने WWE के बाहर अपनी जिंदगी और कैसे केन के प्रस्ताव के कारण वो इस बिजनेस में आए इसके बारे में बातचीत की। साथ ही उन्होंने WWE के ऊपर भी कई आरोप जड़े। कोडी रोड्स का असली नाम कोडी रूनल्स है। साल 2006 से वो लगातार WWE में परफॉर्म कर रहे थे लेकिन पिछले साल उन्होंने WWE को अलविदा कह दिया। 31 साल के इस सुपरस्टार ने कई प्रमोशन जैसे रिंग ऑफ ऑनर, NJPW, और इम्पैक्ट रैसलिंग में काम किया। इस इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि," सुपरस्टार केन को बहुत मानता हूं। बैकस्टेज में अपना अनुभव कैसे दिखाना चाहिए उसके लिए केन सबसे अच्छे इंसान है। केन की मैं बहुत इज्जत करता हूं। जब भी कोई इस बिजनेस में आता है तो 2-3 साल बाद उसे लगने लगता है कि उसे अब अनुभव हो गया है। और जब उसे 6 साल हो जाते है तो वो सच्ची में सोचता है की क्या मैं अनुभवी हो गया हूं। और तभी आपको लगता है कि अभी कुछ खत्म नहीं हुआ है"। कोडी रोड्स का ये भी कहना था कि इस बिजनेस में विंस मैकमैहन को सभी को एक ही प्रकार की इज्जत देनी चाहिए। उनका कहना था कि, मुझे लगता है कि बाद में कई लोग मुझे भी पसंद नहीं करते थे। मैंने कई लोगों को देखा है जिनकी शुरूआत बहुत अच्छी होती है लेकिन बाद में सब खत्म हो जाता है"। इसके अलावा रोड्स ने ये भी खुलासा किया की WWE ने उन्हें मौके नहीं दिए। जबकि वो डिसर्व करते थे। विंस मैकमैहन मुझे पसंद नहीं करते थे। इसी वजह से शायद मेरे करियर पर लगाम लग गई। यहीं नहीं WWE ने अपने सोशल मीडिया पर मेरे लिए काफी गलत बातें लिखी। जिस वजह से फैंस ने उन्हें पसंद करना कम कर दिया था। कोडी रोड्स इस समय इंडिपेंडेंट रैसलिंग में काम कर रहे है। और फिलहाल WWE में उनकी वापसी का कोई इरादा नहीं है।