Roman Reigns के साथ फेस-ऑफ के बाद WWE के मौजूदा चैंपियन ने तोड़ी चुप्पी, दिया बड़ा बयान

WWE SmackDown, Roman Reigns, Cody Rhodes,
अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स और रोमन रेंस का फेस-ऑफ सैगमेंट शानदार था (Photo: WWE.com)

Cody Rhodes Reacts After Face Off With Roman Reigns: रोमन रेंस (Roman Reigns) ने WWE Bad Blood में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) का साथ देने का वादा किया है। अब मौजूदा चैंपियन ने इस चीज़ को लेकर चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा बयान दिया है। बता दें, Bad Blood में सोलो सिकोआ और जेकब फाटू के खिलाफ होने वाले टैग टीम मैच से पहले रोमन और कोडी का जॉर्जिया टेक के स्टेडियम में आमना-सामना हुआ। देखा जाए तो रेंस और रोड्स के बीच WWE में लंबा इतिहास रहा है। अमेरिकन नाईटमेयर ने अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को WrestleMania XL में असली ट्राइबल चीफ से ही जीता था।

रोमन रेंस ने कोडी रोड्स के साथ हुए हालिया फेस-ऑफ के दौरान इस टाइटल को वापस हासिल करने की भी बात कही थी। देखा जाए तो रोमन और कोडी का यह फेस-ऑफ अधिकतर लोगों को काफी पसंद आया है और वो इस चीज़ को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा कर रहे हैं। अब रोड्स ने रेंस के साथ फेस-ऑफ की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए चुप्पी तोड़ी है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि वो यह देखना चाहते हैं कि रोमन रेंस उनका साथ देने को किए वादे को पूरा कर पाते हैं या नहीं। उन्होंने लिखा,

"देखते हैं कि रोमन रेंस आप अपनी बातों पर कायम रह पाते हैं या नहीं।"

WWE में ब्लडलाइन के साथ दुश्मनी की वजह से रोमन रेंस और कोडी रोड्स टीम के रूप में काम करने वाले हैं

सोलो सिकोआ WWE में रोमन रेंस और कोडी रोड्स के कॉमन दुश्मन हैं। सोलो टीवी पर बाकी ब्लडलाइन मेंबर्स के साथ मिलकर कोडी और रोमन दोनों की हालत खराब करते हुए दिखाई दे चुके हैं। रेंस ने सिकोआ के साथ दुश्मनी की वजह से ही SummerSlam 2024 में वापसी करके उन्हें कोडी के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच जीतने से रोका था। यही नहीं, असली ट्राइबल चीफ ब्लू ब्रांड के आखिरी एपिसोड में अमेरिकन नाईटमेयर के साथ मिलकर ब्लडलाइन पर हमला करते हुए भी दिखाई दिए थे। इसके बाद ही सोलो सिकोआ ने जेकब फाटू के साथ मिलकर रोमन रेंस और कोडी रोड्स के खिलाफ मैच लड़ने का ऑफर दिया था। जैसा कि हमने बताया कि यह मुकाबला Bad Blood के लिए ऑफिशियल किया जा चुका है। यह देखना रोचक होगा कि इस मैच में किसकी जीत होने वाली है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now