WWE द्वारा हाल ही में रोमन रेंस (Roman Reigns) और कोडी रोड्स (Cody Rhodes) को कंपनी के फेस के रूप में एडवर्टाइज किया गया। बता दें, अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को स्मैकडाउन (SmackDown) जबकि कोडी रोड्स को रॉ (Raw) के फेस के रूप में पेश किया गया है। अब इस चीज़ को लेकर कोडी रोड्स की तरफ से बड़ा बयान सामने आया है।Cody Rhodes@CodyRhodesMonday @USA_Network Friday @WWEonFOX twitter.com/hallwyatt19/st…Wyatt@hallwyatt19Gotta love it. @CodyRhodes2:37 AM · Apr 18, 20222837200Gotta love it. @CodyRhodes https://t.co/51nzrYjS0zMonday @USA_Network Friday @WWEonFOX twitter.com/hallwyatt19/st…बता दें, कोडी रोड्स की WrestleMania 38 के जरिए WWE में वापसी हुई थी और वापसी के बाद उन्होंने इस इवेंट में सैथ रॉलिंस को हराया था। वहीं, रोमन रेंस पिछले दो सालों से वर्ल्ड चैंपियन के रूप में WWE को डोमिनेट कर रहे हैं। एक फैन ने हाल ही में कंपनी द्वारा रोमन रेंस और कोडी रोड्स को WWE के फेस के रूप में एडवर्टाइज किये जाने वाले पोस्टर को ट्वीट किया। फैन के इस ट्वीट का जवाब देते हुए कोडी रोड्स ने यूएस और फॉक्स नेटवर्क को टैग किया जिनपर क्रमश: Raw और SmackDown का प्रसारण किया जाता है।कोडी रोड्स WWE में रोमन रेंस के साथ काम करने की इच्छा जाहिर कर चुके हैंWWE@WWEGot any advice for @WWERollins ahead of his #WMBacklash rematch against @CodyRhodes?5:30 AM · Apr 18, 20222565233Got any advice for @WWERollins ahead of his #WMBacklash rematch against @CodyRhodes? https://t.co/86H1SeWUuaकोडी रोड्स की वापसी के साथ ही कई फैंस को ऐसा लगने लगा है कि कोडी रोड्स ही वह सुपरस्टार हैं जो कि रोमन रेंस को हराकर उनकी बादशाहत खत्म कर सकते हैं। Raw में वापसी के बाद कोडी रोड्स ने भी उनके टाइटल हासिल करने की इच्छा जाहिर की थी। यही नहीं, WWE The Bump को दिए इंटरव्यू में कोडी रोड्स ने रोमन रेंस के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की थी।हालांकि, रोमन रेंस के खिलाफ फिउड में आने से पहले कोडी रोड्स को सैथ रॉलिंस के साथ दुश्मनी समाप्त करनी होगी। बता दें, कोडी रोड्स ने WrestleMania 38 में सैथ रॉलिंस को हराया था और अब इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच WrestleMania Backlash में मैच देखने को मिलने वाला है। देखा जाए तो रोमन के खिलाफ फिउड में आने से पहले कोडी को काफी मोमेंटम की जरूरत पड़ेगी इसलिए वो एक बार फिर सैथ रॉलिंस को हराना चाहेंगे।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!