फोक्स न्यूज को दिए अपने हाल ही में इंटरव्यू में WWE पूर्व सुपरस्टार कोड़ी रोड्स ने बताया कि क्यों उन्होंने कंपनी को छोड़ा। साथ ही विस्तार से रिंग ऑफ ऑर्नर , न्यू जापान प्रो रैसलिंग और अन्य रैसलिंग प्रमोशन के बारे बात की। जब उनसे पूछा गया कि क्यों कंपनी को अलिवदा कहा तो उन्होंने कहा कि- " खुद को साबित करने के लिए मैंने ये फैसला लिया " रोड्स WWE रोस्टर का लंबे समय से हिस्सा थे। अपने डेब्यू के वक्त उन्होंने रैंडी ऑर्टन जैसे सुपरस्टार्स के साथ काम किया। जबकि खुद को उन्होंने बड़ी स्टोरीलाइन का हिस्सा बनाया। हालांकि उसके बाद कोड़ी ज्यादा आगे तक अपने करियर को नहीं बढ़ा पाए। अपने करियर के दौरान कोड़ी WWE चैंपियन और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप भी नहीं जीत सके। उसके बाद उन्हें मिड कार्ड में शामिल किया गया। जब उनसे पूछा गया कि ROH का फैसला उन्होंने क्यों लिया जिसके जवाब में कोड़ी ने कहा- "कुछ वक्त पहले मुझे महसूस हुआ कि मुझे अपने सपनों के लिए कुछ अलग करना होगा, रैसलिंग की दुनिया में थोड़ा आगे बढ़ना होगा। हालांकि कभी-कभी आपके प्लान सही नहीं होते लेकिन रैसलिंग मैच अच्छे होते है,एक अच्छा मैच सब कुछ बदल देता है लेकिन अगर कुछ नहीं होता है तो काफी कुछ बदलना पड़ता है। " कोड़ी बुलेट क्लब का पार्ट बनकर रिंग ऑफ हॉर्नर और बाकी रैसलिंग प्रमोशन में लड़ रहे है। हालांकि WWE से बाहर जाने के बाद कोड़ी का करियर ज्यादा अच्छा गया है। कोड़ी ने ग्लोबल फोर्स रैसलिंग में चैंपियनशिप जीती, रैसलिंग किंगडम का कोड़ी अहम हिस्सा है। वहीं कोड़ी अपना अच्छा प्रदर्शन लगातार जारी रख रहे हैं। खैर, कोड़ी एक अच्छे रैसलर है लेकिन ऐसा नहीं है कि हर रैसलर को WWE में मौके ज्यादा अच्छे मिले, कोड़ी को ज्यादा मौके नहीं मिले जिसके कारण उन्होंने कंपनी को छोड़ा , उनके लिए ये फैसला सही था लेकिन क्या कंपनी को कोड़ी के जाने से कोई नुकसान हुआ है ये कहा नहीं जा सकता।