WWE भले ही दुनिया की सबसे बड़ी स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट कंपनी हो। लेकिन यहां आने वाले हर रैसलर को कामयाबी हासिल हो, इस बार की जरा भी गारंटी नहीं है। कुछ ही किस्मत वाले रैसलरों को कंपनी द्वारा टाइटल जितवाकर आगे बढ़ाती है। मई 2016 में कोडी रोड्स ने WWE को अपील कंपनी से रिलीज करने की अपील की और WWE ने कोडी की अपील को स्वीकार कर लिया। 2016 में कोडी और WWE के रास्ते अलग-अलग हो गए। WWE क्रिएटिव टीम के फैसलों से खुश न होकर उन्हें कंपनी से दूर जाने का निर्णय लिया था, जोकि उनके लिए काफी अच्छा साबित हुआ। WWE में कोडी रोड्स ने टैग टीम चैंपियनशिप और इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल के अलावा ज्यादा कामयाबी हासिल नहीं की। WWE छोड़ने के बाद मानों कोडी रोड्स की किस्मत ही खुल गई। कोडी इस समय WWE से ज्यादा पैसे बाहर के रैसलिंग प्रमोशन में काम करके कमा रहे हैं। रैसलिंग इंक की रिपोर्ट के मुताबिक, कोडी रोड्स ने Sports Illustrated के साथ बात करते हुए मौजूदा समय के दुनिया के 5 सबसे शानदार रैसलरों के बारे में बताया। कोडी ने कहा, "मैं मौजूदा टाइम में दुनिया का सबसे अच्छा रैसलर हूं। दूसरे नंबर पर कैनी ओमेगा, तीसरे पर काजुचिका ओकाडा, चौथे पर शार्लेट और पांचवें स्थान पर जॉन सीना हैं। विल ऑस्प्रे भी इस लिस्ट में आने के लिए काफी अच्छा काम कर रहे हैं। मेरे कोशिश रहेगी कि अपनी रैंकिंग को आने वाले इवेंट में जायज़ ठहराने की कोशिश करूंगा। मैं अपनी मेहनत और जज्बे की वजह से इस काम में अच्छा हूं।" कोडी रोड्स की लिस्ट में एजे स्टाइल्स जैसे रैसलर का नाम ना होना बहुत ही चौंकाने वाली चीज हैं। पूरी दुनिया के प्रो रैसलिंग प्रमोशंस पर नजर डालें, तो एजे स्टाइल्स का नाम टॉप 3 रैसलरों में जरूर आएगा। कोडी की लिस्ट में एजे स्टाइल्स की बजाय जॉन सीना का नाम देखकर भी काफी सारे लोगों को हैरानी हुई होगी।