Create

WWE छोड़ने के बाद कोडी रोड्स की कमाई का आंकड़ा रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा

2017 खत्म होने वाला है, कोडी रोड्स ने अपने सक्सेस के बारे में बताया और कहा 2017 उनके लिए रिंग परफॉर्मर के तौर पर "7 फिगर ईयर" (करोड़ों) में कमाई करने वाले पहला साल रहा है। फॉर्मर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन ने 2016 में इंडिपेंडेंट सर्किट में काम करने के लिए WWE छोड़ दिया था। और उसके बाद उन्होंने बड़े लेवल पर बुलेट क्लब ज्वॉइन कर लिया था। द अमेरिकन नाइटमेयर के लिए 2017 काफी बड़ा और अच्छा साल रहा, क्योंकि वो USA के G1 स्पेशल में IWGP हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए काज़ूचिका ओकाडा के लिए लड़े थे और द ROH वर्ल्ड चैंपियनशिप का पहला टाइटल भी जीत कर लाए थे। रोड्स ने "बस्टेड ओपन रेडियो" के साथ खास बातचीत में कहा था कि पिछले साल WWE छोड़ने के बावजूद 2017 में उनकी कामयाबी उच्चतम लेवल पर पहुंच गई है। "ये मेरे लिए पहली बार 7 फिगर ईयर होगा, जो मैंने किया है। वहीं ये मेरे और मेरे परिवार के लिए सबसे बेस्ट पार्ट रहा है।" दरअसल रोड्स ने ROH वर्ल्ड चैंपियनशिप रीन (बादशाहत) के बारे में भी बताया और कहा कि WWE में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप की लेगेसी को वर्ल्ड चैंपियनशिप स्टेटस से तुलना नहीं की जा सकती। "मैंने टाइम की ओर देखा, WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मेरी लाइफ की सबसे पसंदीदा चीज है जो मैंने हासिल की है, क्योंकि मुझे बेल्ट बदलनी थी और इसकी वजह से कई बार रैसलमेनिया के मैचों में शामिल रहा।" ROH फाइनल बेटल पे-पर-व्यू में शुक्रवार, 15 दिसंबर को रोड्स डाल्टन कैसल के खिलाफ वर्ल्ड चैंपियशिप मैच लड़ेंगे। रोड्स का अगला मैच रैसल किंगडम 12 में रखा गया है, जहां ROH वर्ल्ड चैंपियन चाहता है कि वो कोटा ईबुशी के खिलाफ लड़े। लेखक- सिमोन कॉटन, अनुवादक- मोहिनी भदौरिया

Edited by Staff Editor
Be the first one to comment