WWE: WWE WrestleMania 38 में वापसी के बाद कोडी रोड्स (Cody Rhodes) को नियमित रूप से मजबूत दिखाया गया है। उन्होंने मेनिया समेत सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के खिलाफ 3 एक्शन से भरपूर मैच लड़े और उनकी तीसरी भिड़ंत हैल इन ए सैल (Hell in a Cell 2022) में आई। ये मैच इसलिए भी खास रहा क्योंकि द अमेरिकन नाइटमेयर ने चोटिल होने के बावजूद फाइट की थी।
अब IMPAULSIVE पॉडकास्ट पर लोगन पॉल के गेस्ट बनकर आए Cody Rhodes ने जॉन सीना का जिक्र किया, जो अपने करियर में कई गंभीर चोटों से बहुत जल्दी उबर गए थे। रोड्स ने रॉलिंस के खिलाफ Hell in a Cell मैच का जिक्र करते हुए कहा:
"Hell in a Cell से पूर्व लगी चोट से मुझे ऐसा एहसास हो रहा था जैसे मैं इस तरह की परिस्थिति से पहले भी गुजर चुका हूं। क्या मैं वाकई में ऐसा कर चुका हूं, शायद नहीं? इस बार Hell in a Cell के पोस्टर पर मेरी बहुत बड़ी तस्वीर थी और इतने बड़े इवेंट में सब लोग मेरे और सैथ रॉलिंस के Hell in a Cell मैच को देखना चाहते थे। कुर्सियों पर अपना चेहरे देखने के बाद मेरे मन में ख्याल आया कि शायद मेरे अंदर वो प्रतिबद्धता नहीं है जो जॉन सीना के पास है।"
Cody Rhodes ने जॉन सीना को अपना रोल मॉडल बताते हुए आगे कहा:
"मैं इस मैच का हिस्सा बनने के लिए इतना प्रतिबद्ध था क्योंकि मैं जॉन सीना को अपना रोल मॉडल मानता हूं। हम बैकस्टेज किसी बेकार चीज़ को बिल्कुल नहीं करने वाले। आपको चोटिल रहते कभी रेसलिंग नहीं करनी चाहिए, लेकिन मैं किसी और राह के बारे में नहीं सोच पा रहा था।"
WWE WrestleMania 39 में Roman Reigns को चैलेंज करेंगे Cody Rhodes
रोमन रेंस इस समय अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन हैं और Raw के हालिया एपिसोड में 2023 मेंस Royal Rumble विजेता Cody Rhodes ने WrestleMania 39 में ट्राइबल चीफ को चैलेंज करने की बात कही।
रोड्स ने कहा कि 62 दिनों बाद वो रोमन रेंस को हराकर नए हेड ऑफ द टेबल बनने जा रहे हैं। हालांकि रोड्स को बहुत शानदार मोमेंटम प्राप्त है, लेकिन ये तो समय ही बताएगा कि क्या वो WrestleMania में ट्राइबल चीफ के ऐतिहासिक टाइटल रन का अंत कर पाएंगे या नहीं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।