WWE: जॉन सीना (John Cena) का ध्यान इस समय WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 39) में ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप मैच पर है। वो हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में भी काफी व्यस्त रहते हैं, इसलिए वो शायद अपने करियर में अब ज्यादा मैच ना लड़ें। मगर अब कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने उनके खिलाफ मैच लड़ने की इच्छा जताई है।Stadium Astro को दिए एक हालिया इंटरव्यू में बताया कि वो अपने हालिया ट्वीट के जरिए ये नहीं बता रहे थे कि जॉन ने उनसे क्या कहा बल्कि द चैम्प ने कोडी के कानों में वो बात कही जो उन्होंने बहुत समय पहले कही थी। कोडी ने कहा:"ये वो बात थी जो उन्होंने मुझसे 2008-2009 के दौर में कार में बैठकर कही थी।"द अमेरिकन नाइटमेयर ने जॉन सीना से एक और मैच का सवाल किया था। इस संबंध में Cody Rhodes ने कहा:"मैंने Raw में उनसे पूछा था कि क्या वो दूसरा मैच करना चाहेंगे क्योंकि मैं उनके साथ काम करना चाहता हूं। उन्होंने कहा, 'मैं मैच का वादा नहीं कर सकता।' मैं उस लम्हे में मतलबी नहीं होना चाहता था, इसलिए मैंने केवल उनका धन्यवाद किया। उसके करीब एक हफ्ते बाद उन्होंने Nightmare Factory में आकर हमारे शिष्यों को ट्रेनिंग भी दी।"Cody Rhodes@CodyRhodes“Reward their noise, every time…”Thank you @JohnCena #WrestleMania twitter.com/WWE/status/163…WWE@WWEFrom one #WrestleMania challenger to another, @JohnCena just reunited with @CodyRhodes on #WWERaw!217392722From one #WrestleMania challenger to another, @JohnCena just reunited with @CodyRhodes on #WWERaw! https://t.co/DtWuIT3nbC“Reward their noise, every time…”Thank you @JohnCena #WrestleMania twitter.com/WWE/status/163… https://t.co/Pvjpzn8vuoरेसलिंग लिजेंड के अनुसार Cody Rhodes की दुश्मनी मौजूदा WWE यूएस चैंपियन से शुरू होनी चाहिएऐसा काफी हद तक संभव है कि WrestleMania 39 में रोमन रेंस सफलतापूर्वक अपने टाइटल को रिटेन करें, लेकिन Cody Rhodes इस समय सबसे बेहतर विकल्प नज़र आ रहे हैं जिनके खिलाफ ट्राइबल चीफ को हार के लिए बुक किया जा सकता है।Jim Cornette के Drive Thru पॉडकास्ट पर जिम कॉर्नेट ने कहा कि कोडी रोड्स की ऑस्टिन थ्योरी के साथ स्टोरीलाइन शुरू होनी चाहिए। उन्होंने कहा:"मुझे लगता है कि वो ऑस्टिन थ्योरी के साथ भी काम करना चाहेंगे और मुझे इस मैच के होने की संभावनाएं भी दिखाई दे रही हैं। सैथ रॉलिंस चाहे हील रेसलर थे या बेबीफेस, लेकिन उन्होंने कोडी के साथ यादगार मैच लड़े। WWE में टॉप सिंगल्स सुपरस्टार्स की कमी नहीं है, लेकिन अगर WWE ने इस स्टोरीलाइन को रोमन के साथ रीमैच और अन्य कई पहलुओं को ध्यान में रखकर तैयार किया है तो उनके पास बुकिंग के कई रास्ते खुले होंगे।" View this post on Instagram Instagram PostWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।