रिंग रस्ट रेडियो के हाल के एपिसोड में कोडी रोड्स ने शिरकत की। उन्होंने यहां पर रिंग ऑफ ऑनर के साथ-साथ कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की। इसके साथ उन्होंने रिंग ऑफ ऑनर में ओकाडा के साथ होने वाले मुकाबले और जॉन सीना, बुलेट क्लब से काफी कुछ सीखने के बारे में बताया। कोडी रो़ड्स ने इसके अलावा ये भी बताया की, WWE से ज्यादा कमाई वो अभी कर रहे है।
कोडी रोड्स WWE के पूर्व सुपरस्टार है। साल 2006 में उन्हें WWE ने साइन किया था। 2016 तक वो कंपनी के साथ रहे। WWE के साथ रिश्ते अच्छे नहीं होने के कारण इसके बाद वो चले गए। इसके बाद उन्होंने इंडिपेंडेंट सर्किट में कई फाइट लड़ी। फिलहाल वो अपना जलवा रिंग ऑफ ऑनर में दिखा रहे है। ओकाडा के साथ होने वाले मैच को लेकर उनका कहना था कि, मैं इस मैच को लेकर थोड़ा अपसैट हूं। लेकिन मैं सब कुछ भुला के आगे बढ़ रहा हूं। साथ ही उन्होंने कहा कि, "जॉन सीना से उन्होंने काफी कुछ सीखा। जॉन सीना सबसे कूल और अच्छे सुपरस्टार है। जॉन सीना की वजह से मैं WWE में इतने साल तक रहा। बुलेट क्लब ने मेरे लिए बहुत कुछ किया। मुझे नहीं पता क्यों लेकिन मुझे अच्छा लगा। जो भी उन्होंने कहा मैंने वो हमेशा किया है। मैं हर सवेरे उठकर उन्हें धन्यवाद कहता हूं। मैं इस समय बहुत पैसा कमा रहा हूं। मुझे इतना पैसा दुनिया की सबसे बड़ी रैसलिंग कंपनी ने भी नहीं दी"। 1 जुलाई को कोड्सी रोड्स को ओकाडा का सामना करना है। ये मैच काफी शानदार होने की उम्मीद है। द चैंपियन VS चैंपियन इस मैच को काफी लोग पसंद करेंगे। क्योंकि WWE से जाने के बाद भी कोडी रोड्स ने फैंस के दिल में अपनी काफी जगह बनाई है। उधर ओकाडा को कौन नहीं जानता है। वो जहां जाते है वहां फैंस पहले पहुंच जाते है।