WWE दिग्गज ने WrestleMania 39 में Roman Reigns को हराने का किया दावा, बड़ी जीत दर्ज करने के बाद हुए भावुक

Ujjaval
WWE Raw में कोडी रोड्स ने बवाल मचाया
WWE Raw में कोडी रोड्स ने बवाल मचाया

Cody Rhodes & Roman Reigns: WWE रॉ (Raw) में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने एक बड़ी जीत दर्ज की। उन्होंने शानदार प्रदर्शन करके मोमेंटम हासिल किया और बाद में उन्होंने बेहतरीन तरीके से प्रोमो कट किया। इसमें उन्होंने रोमन रेंस (Roman Reigns) को चेतावनी दी और पॉल हेमन (Paul Heyman) पर भी निशाना साधा।

"I acknowledge you dammit BUT you need to ACKNOWLEDGE ME!" - @CodyRhodes#WWERAW #WWE https://t.co/1coTHrmKch

Raw में एलए नाइट पर बड़ी जीत हासिल करने के बाद कोडी रोड्स ने प्रोमो कट किया। उन्होंने बताया कि पॉल हेमन उन्हें धमकी दे रहे हैं और वो चीज़ों को पर्सनल ले जा रहे हैं। रोड्स ने यह भी कहा कि हेमन को निजी चीज़ों पर बात नहीं करनी चाहिए थी लेकिन अब सभी चीज़ें पर्सनल हो गई हैं। रोड्स ने रोमन रेंस को एकनॉलेज किया और वो चाहते हैं कि उन्हें भी रेंस एकनॉलेज करें।

अमेरिकन नाईटमेयर ने कहा कि वो परफेक्ट नहीं हैं लेकिन WWE में आने के बाद से वो अनडिफिटेड हैं और अभी तक उन्होंने सही तरह से काम किया है। रोड्स ने बताया कि शुरुआत में उन्हें लगता था कि वो प्रिंस हैं लेकिन उन्हें बाद में सच्चाई पता चली। रोड्स ने इस सैगमेंट के अंत में WrestleMania 39 की नाईट 2 में रोमन रेंस को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल यूनिवर्सल चैंपियन बनने का दावा किया। फैंस द्वारा रोड्स को काफी अच्छा रिएक्शन मिला और वो अंत में थोड़े भावुक हो गए थे।

"I have waited my whole life. I will wait NO MORE!"@CodyRhodes vows to become the 1st Rhodes to win the Undisputed #WWE Universal Championship! #WWERAW https://t.co/RqH9rGN4LL

WWE Raw में Roman Reigns को चेतावनी देने से पहले Cody Rhodes ने LA Knight को हराया

Raw के एपिसोड के लिए कोडी रोड्स और एलए नाइट के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला था। यह मुकाबला काफी बेहतरीन रहा। इस मैच में नाइट ने काफी प्रभावित किया और ताकत का प्रदर्शन किया। रोड्स ने भी अपने मोमेंटम को जारी रखते हुए लगातार अच्छे मूव्स का इस्तेमाल किया। अंत में रोड्स के पास बेहतर मोमेंटम था।

उनका पलड़ा नाइट पर भारी रहा। उन्होंने टॉप रोप से एलए पर कोडी कटर मूव लगाया और फिर अपना फिनिशर क्रॉस रोड्स भी पूर्व TNA सुपरस्टार को दिया। उन्होंने नाइट को पिन करते हुए बड़ी जीत अपने नाम की। इस जीत के साथ रोड्स को WrestleMania 39 से पहले अच्छा मोमेंटम मिल गया है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment