पूर्व WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स ने ट्रिपल एच के ऊपर ट्विटर के जरिए निशाना साधा है। उन्होंने अपने ट्वीट करते हुए खुद को 'द गेम' बताया। रोड्स के ट्वीट से कोई भी खुश नहीं नजर नहीं आया है। आपको बता दें कि रैसलमेनिया वीकेंड के दौरान ROH और NJPW का शो ऐतिहासिक मैडिसन स्क्वायर गार्डन में होना है और उसी वजह से रोड्स ने अपने पूर्व बॉस के ऊपर इस तरह निशाना साधा है। I’m The Game now — Cody Rhodes (@CodyRhodes) August 10, 2018 मैडिसन स्क्वायर गार्डन और WWE का पुराना नाता रहा है। इस बीच यह अफवाह भी सामने आई थी कि WWE इस बात से खुश नहीं है कि रिंग ऑफ ऑनर और न्यू जापान प्रो रैसलिंग इस ऐतिहासिक जगह पर होने वाले इवेंट की सभी टिकट बेचने में कामयाब हुए। इस इवेंट का नाम G1 सुपरकार्ड रखा गया है। हालांकि यह खबर भी सामने आ रही है कि WWE उस इवेंट से पहले कैनी ओमेगा और यंग बक्स को साइन कर सकती है। दूसरी तरफ रिंग ऑफ ऑनर इस इवेंट में स्टारपावर जोड़ने के लिए सीएम पंक को साइन करना चाहती है। कोडी रोड्स और यंग बक्स ने रिकॉर्ड समय में यह काम करते हुए इस बात को साबित किया है कि इंडिपेंडेंट रैसलिंग कितनी प्रसिद्ध हो रही है। यहां तक कि को़डी रोड्स के ट्वीट पर भी फैंस द्वारा शानदार कमेंट देखने को मिले। If you are the game can you click pictures like these? pic.twitter.com/peIDuvUZ3f — राहुल (@31rahulkulkarni) August 10, 2018 क्या इंडिपेंडेंट रैसलिंग की लोकप्रियता में इजाफा होते हुए देख WWE भी अपने प्रोडक्ट को WCW और मंडे नाइट वॉर्स की तरह दिलचस्प बनाने की कोशिश करेगी? हालांकि ऐसा होता है या नहीं यह बात तो भविष्य में ही पता चलेगी। अभी के लिए WWE का पूरा ध्यान समरस्लैम पीपीवी पर है, जकि अगले हफ्ते 19 अगस्त (भारत में 20 अगस्त) को ब्रुकलिन से लाइव आएगा।