Cody Rhodes Takes Shot At John Cena: WWE Elimination Chamber 2025 में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के साथ बड़ा धोखा हुआ था। इसके बाद से ही फैंस कोडी को चुप्पी तोड़ते हुए देखना चाहते थे। रोड्स ने इस हफ्ते SmackDown में आखिरकार इस बारे में खुलकर बात करके जॉन सीना (John Cena) की बेइज्जती करते हुए उनकी धज्जियां उड़ा दी। अमेरिकन नाईटमेयर ने Elimination Chamber इवेंट में द रॉक का ऑफर ठुकरा दिया था। इसके बाद रॉक ने सीना को इशारे से कोडी रोड्स पर अटैक करने को कहा था।
जॉन ने कोडी को लो ब्लो हिट करके उन्हें धोखा देने के बाद फाइनल बॉस के साथ मिलकर अटैक करते हुए उनकी हालत खराब कर दी थी। कोडी रोड्स ने WWE SmackDown में प्रोमो देते हुए खुलासा किया कि उन्होंने चेहरे में लगी चोट को लेकर अपनी बेटी से झूठ कहा है। कोडी ने अपनी बेटी को बताया कि वो दीवार से भिड़ गए थे। रोड्स ने द रॉक, जॉन सीना और ट्रेविस स्कॉट को दीवार बताते हुए कहा कि उनकी बात पूरी तरह झूठ नहीं है।
इसके साथ ही अमेरिकन नाईटमेयर ने कहा कि वो एक दिन अपनी बेटी को जरूर बताएंगे कि जिस महान इंसान ने कभी हार नहीं मानने की प्रेरणा दी थी, उसने खुद हार मान ली है।कोडी ने यह भी कहा कि जॉन सीना बिल्कुल अपने जैसे शख्स को उत्तराधिकारी के रूप में देखना चाहते हैं लेकिन ऐसा होता नहीं है। रोड्स ने खुद को जॉन जैसा बताते हुए कहा कि वो अनोखे नही हैं। अंत में अमेरिकन नाईटमेयर ने अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन के रूप में 300 से ज्यादा दिन पूरे होने का जिक्र करते हुए चुनौती दी कि अगर सीना टाइटल चाहते हैं तो WrestleMania में आकर उनसे हासिल करने की कोशिश कर सकते हैं।
कोडी रोड्स को WWE में सावधान रहने की जरूरत है
कोडी रोड्स ने इस हफ्ते SmackDown में जॉन सीना पर जमकर तंज कसा और वो बड़ी चुनौती के लिए तैयार लग रहे हैं। हालांकि, कोडी को सावधान रहने की जरूरत है। इस बात की काफी संभावना है कि जॉन सीना वापसी के बाद द रॉक के साथ मिलकर एक बार फिर उनकी हालत खराब करने की कोशिश कर सकते हैं। यही कारण है कि अमेरिकन नाईटमेयर को अपनी मदद के लिए बैकअप तैयार रखना चाहिए।