पिछले हफ्ते WWE सुपरस्टार कोड़ी रोड्स ने सभी को चौंकाते हुए WWE से खुद को रिलीज़ करने की मांग की। WWE ने रिलीज़ भी कर दिया। बाद में ये बात सामने आई कि कोडी रोड्स WWE क्रिएटिव्स से परेशान थी। उसकी वजह से उन्होंने WWE छोड़ने का फैसला किया। ब्रैंडी रोड्स ने अपने पति द्वारा WWE छोडने के फैसला का सपोर्ट किया और उनके समर्थन में ट्वीट भी किए। ब्रैंडी ने भी WWE से खुद को रिलीज़ करने की अपील की औऱ WWE ने उनकी अपील को स्वीकारते हुए उन्हें रिलीज कर दिया। उसके बाद ब्रैंडी ने ट्विटर पर WWE छोडने के बारे में बताया। उन्होंने अपने ट्वीट्स में कहा, "मुझे WWE से बाहर दूसरी जॉब मिल गई है। इसलिए मैंने WWE छोडने का फैसला लिया है"।
WWE ने ब्रैंडी को रिलीज़ करने को लेकर एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा, "WWE ने ब्रैंडी द्वारा रिलीज करने को लेकर गई अपील को स्वीकार कर लिया है। WWE उनके अच्छे भविष्य की कामना करता है"।