सीएम पंक और WWE के रिश्ते पर बोले कोल्ट कबाना

कोल्ट कबाना हाल ही में सैम रॉबर्ट्स के ‘रैसलिंग पोडकास्ट’ में मेहमान के रुप में नज़र आए, जहां उन्होनें WWE में सीएम पंक के रिश्ते का उनके करियर पर क्या प्रभाव पड़ा, इसके बारे में बात की। इसके अलावा उन्होंने WWE में वापसी न कर पाने और पंक के साथ दोस्ती ने उनके WWE कैरियर को कैसे प्रभावित किया, इन सब बातों के बारे में बात की। कबाना ने कहा कि WWE ने बताया कि अब उनकी मुझमे कोई दिलचस्पी नहीं हैं, जब पंक ने WWE छोड़ दिया है। कबाना ने माना कि WWE के लिए वह दूसरा ट्रायल देने गए थे, जब सीएम पंक कंपनी में अपनी पॉजीशन को लेकर सवाल किया करते थे। “उन्होनें मुझे वापिस बुलाया लेकिन कुछ हुआ नहीं। मुझे लगता हैं कि मैने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन उसके आठ महीने बाद भी कुछ नहीं हुआ। आठ महीने बाद, वे मुझे NXT के लिए तीन हफ्ते के लिए लगातार भेजना शुरू करते हैं। तीसरे सप्ताह के बाद, और फिर चौथे सप्ताह में पंक ने WWE छोड़ दी। उसके बाद मुझे एक कॉल करते हुए कहा जाता कि 'मुझे नहीं लगता कि हम आपमें रुचि रखते हैं”। कबाना ने अपने करियर पर "pipebomb" प्रोमो के प्रभाव के बारे में भी बात की, कबाना को 2009 में WWE से निकाल दिया गया था, वह कंपनी के साथ अपने दो साल को चलाने के दौरान WWE की उम्मीदों को पूरा नहीं कर पाने का पता चला। "पंक के 'pipebomb' पर काम करने के बाद मझे लगा कि मुझे इस दुनिया में वापिस बुलाया जाएगा. और मैं जाना चाहता था और कुछ करना चाहता था। मुझे यकीन था कि मुझे एक अच्छा मैच मिलेगा और मैं कुछ एंटरटेन कर सकता हूं” कबाना ने एक दिलचस्प तथ्य यह भी बताया कि उस समय उन्हें ट्रिपल एच द्वारा NXT पर एक कमेंटेटर भूमिका की के रूप में काम करने की पेशकश की थी, क्योंकि वह सीएम पंक की डाक्यूमेंट्री में उनके माइक के कौशल से प्रभावित थे। “मुझे लगता था वो मुझे वापस लाना चाहते थे एक NXT के एनकाउंटर में। 2013 और 2014 मैं गया और फिर क्या, जब पंक की डीवीडी बाहर आई और मुझे लगता है कि ट्रिपल एच ने इसे देखा और चले गए। जब मैं दो साल के लिए कंपनी में था मुझे नहीं पता था कि हे भगवान, यह ऐसे बात कर सकते हैं"। कबाना ने लगातार कहा कि केविन डन मुझसे प्रभावित नहीं थे, जब वह पहली बार 2009 में WWE से निकाल दिए गए थे डन मेरे इस रूप से प्रभावित नहीं थे। कबाना ने स्वीकार किया कि उन्हे विश्वास नहीं था कि वह क्या कर सकते हैं WWE में जाने के लिए, जबकि उनका शरीर WWE की तरह नही था। वह स्टेरॉयड का उपयोग कर ऐसा कोई छोटा रास्ता नही अपनाना चाहते थे। “मेरे कभी एब्स नही थे, वे सब सिर्फ असली एथलीटों की तरह थे लेकिन मै बस ऐसा ही था। मैं फुटबॉल में अच्छा था लेकिन मेरा शरीर कभी उनकी तरह नही था। मुझे याद है कि कुछ फुटबॉल खिलाड़ी स्टेरॉयड और उससे मिलती हुई चीजें ले रहे है, लेकिन मैं ऐसा नही करना चाहता हूँ।” उन्होंने कहा कि यही कारण है कि वह स्टेरॉयड न लेने के लिए कह रहे है, उनका मानना है कि वह मार्क जिंड्रेक और शॉन ओ हायर जैसे रेसलरो की तरह अपना कैरियर को बर्बाद नहीं करना चाहते थे। कबाना WWE के सबसे मनोरंजक रेसलर में से हैं लेकिन दुर्भाग्य से WWE में उन्हे सफलता दिखानें का अवसर नहीं मिला।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications