स्मैकडाउन का एपिसोड शानदार हुआ लेकिन उसके बाद ऑफ एयर में एक कॉमेडी सैगमेंट देखा गया साथ ही डार्क मैच में बड़े सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया। इस मैच में एक फैन ने चिकन का ड्रैसअप किया हुआ था। इस फैन ने कुछ सुपरस्टार्स के साथ डांस भी किया। डार्क मैच को कंपनी हमेशा से लाइव टैपिंग्स के बाद ही रखती है जिसमें फैंस को बड़े सुपरस्टार्स लड़ते हुए दिखते हैं। कैमरा बंद होने के बाद डार्क मैच में इस बार थोड़ा से कॉमेडी एलिमेंट डाला गया , जिसको फैंस द्वारा काफी पंसद किया गया। इस हफ्ते डार्क मैच स्मैकडाउन और 205 लाइव टैपिंग्स के बाद हुआ। इस मुकाबले में शिंस्के नाकामुरा और बॉबी रुड की टीम का सामना डॉल्फ जिगलर और जिंदर से हुआ। इस जबरदस्त मैच में चिकन मैन रिंग में मौजूद थे जिसको देखकर क्राउंड काफी खुश हुए। नाकामुरा और रुड ने जिगलर-महल पर जीत दर्ज की उसके बाद चिकन डांस किया।
शिंस्के नाकामुरा का मैच WWE रैसलमेनिया में एजे स्टाइल्स के खिलाफ चैंपियनशिप के लिए होगा। वहीं बॉबी रुड और जिंदर महल यूएस चैंपियनशिप के लिए रैंडी ऑर्टन के खिलाफ मैच लड़ने वाले है। डॉल्फ को शायद सिंगल मैच ग्रैंड स्टेज के लिए मिल सकता है। खैर, रैसलमेनिया 8 अप्रैल(भारत में 9 अप्रैल) को होने वाली है। देखना होगा कि फैंस को क्या रोमांच मिलता है।