आज की रॉ में उस बात की घोषणा हुई जिसका सभी इंतज़ार कर रहे थे, ड्राफ्ट से पहले लोग सोच रहे थे की कौन स्मैकडाउन को संभालेगा और किसके कंट्रोल में रॉ होगी? इन्ही सब बातों के जवाब देने के लिए खुद WWE के चेयरमन विंस मैकमैहन काफी महीनों बाद रॉ में दिखे, शुरू में वो स्टेफनी मैकमैहन और शेन से ज़्यादा खुश नहीं थे। फिर शेन और स्टेफनी ने अपनी-अपनी दलील दी की इन लोगों को क्यों शो संभालना चाहिए। विंस इस से भी ज़्यादा इम्प्रेस नहीं थे, फिर उन्होने पब्लिक को भी इसमें इन्वोल्व किया। अंत में विंस मैकमैहन ने बताया की जब 19 जुलाई को स्मैकडाउन लाइव जाएगी तो उस दिन से शेन मैकमैहन स्मैकडाउन के इंचार्ज होंगे, वही देखेंगे की स्मैकडाउन में क्या नया हो सकता है। इस बात से स्टेफनी को ज़्यादा अच्छा नहीं लगा, लेकिन थोड़ी देर बाद विंस ने ये भी बता दिया की अब से रॉ को स्टेफनी कंट्रोल करेंगी, इस बात को सुनकर स्टेफनी काफी खुश हो गई। अब देखते हैं की ट्रिपल एच की यहाँ कहाँ जगह बनती है।