रैसलिंग फैंस को WWE समरस्लैम का बेसब्री से इंतजार है। समरस्लैम, रैसलमेनिया के बाद WWE का सबसे बड़ा पीपीवी होता है, जिसकी उल्टी गिनती शुरु हो गई है । रॉयल रम्बल, रैसलमेनिया, सर्वाइवर सीरीज़ की तरह ही समरस्लैम भी दोनों ब्रैंड रॉ और स्मैकडाउन का पीपीवी होगा। समरस्लैम पीपीवी को "The Biggest Party of the Summer" भी कहा जाता है। इसकी शुरुआत 1988 में हुई थी, पहला समरस्लैम न्यू यॉर्क में कराया गया था। 2017 का समरस्लैम इस मायने में भी खास है कि ये WWE इतिहास का 30वां समरस्लैम इवेंट होगा। WWE ने 20 अगस्त (भारत में 21 अगस्त) को होने वाले समरस्लैम को लेकर जिन मैचों का पहले एलान किया था, उनके कुछ बदलाव देखने को मिला है। पहले रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए एलैक्सा ब्लिस का सामना बेली के साथ होना था। लेकिन बेली के चोटिल हो जाने के बाद अब साशा बैंक्स WWE रॉ विमेंस चैंपियनशिप की नंबर 1 कंटैंडर हैं। वहीं जॉन सीना और बैरन कॉर्बिन के मैच में अब कॉर्बिन मिस्टर मनी इन द बैंक नहीं रहे हैं। उन्होंने स्मैकडाउन में जिंदर महल के खिलाफ MITB कैश इन किया और हार गए। पहले क्रूजरवेट चैंपियनशिप के चैलेंजर के तौर पर अकीरा टोजावा को नेविल से भिड़ना था, लेकिन रॉ में टोजावा ने नेविल को हराकर क्रूजरवेट चैंपियनशिप जीत ली है और अब नेविल चैलेंजर बन गए हैं।
WWE समरस्लैम 2017 का पूरा मैच कार्ड:
ब्रॉक लैसनर vs रोमन रेंस vs ब्रॉन स्ट्रोमैन vs समोआ जो (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप फैटल 4 वे मैच) जिंदर महल vs शिंस्के नाकामुरा (WWE चैंपियनशिप मैच) नेओमी vs नटालिया (WWE स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच) एलैक्सा ब्लिस vs साशा बैंक्स (WWE रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच) नेविल vs अकीरा टोजावा (WWE क्रूज़रवेट चैंपियनशिप मैच) एजे स्टाइल्स vs केविन ओवंस (WWE यूएस चैंपियनशिप मैच) द न्यू डे vs द उसोज (WWE स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप) सैथ रॉलिंस, डीन एम्ब्रोज़ vs शेमस, सिजेरो (WWE रॉ टैग टीम चैंपियनशिप) रैंडी ऑर्टन vs रूसेव जॉन सीना Vs बैरन कॉर्बिन फिन बैलर Vs ब्रे वायट बिग शो vs बिग कैस (एंजो इस मैच में शार्क केज में बंद रहेंगे)