WWE ने हाल ही में भारत में लाइव इवेंट कराने का फैसला लिया था, जो कि काफी चौंकाने वाला फैसला था। भारत में 9 दिसंबर को WWE का लाइव इवेंट होगा जिसमें रोस्टर पर कई सारे बड़े मैच होंगे। WWE के होने वाले इस इवेंट में ट्रिपल एच और जिंदर महल जैसे बड़े सुपरस्टार भारतीय फैंस के सामने फिउड करते नज़र आएंगे। हमें पूरी उम्मीद की इस रात WWE फैंस को निराश नहीं करेंगे, लेकिन इससे पहले लाइव इवेंट के रोस्टर का विश्लेषण करना जरुरी है। WWE के लाइव इवेंट के रोस्टर का पूरा विश्लेषण ट्रिपल एच WWE के सीओओ ट्रिपल एच 9 दिसंबर को भारत में होने वाले लाइव इवेंट में परफॉर्म करेंगे। इल लाइव इवेंट में वह जिंदर महल के साथ एक ड्रीम मैच में शामिल होंगे। जिंदर महल भारत को रिप्रजेंट करने वाले जिंदर महल ने हाल ही में एजे स्टाइल्स के खिलाफ अपनी WWE चैंपियनशिप गंवा दी, लेकिन उसके बावजूद फैंस का रियक्शन जिंदर के लिए पॉजिटिव था। लाइव इवेंट में जिंदर महल ट्रिपल एच के साथ मुकाबला करेंगे।