पूर्व WWE मेगास्टार और मौजूदा UFC फाइटर सीएम पंक अभी डॉ क्रिस एमान के साथ अदालत के मामले में उलझे हुए हैं, और वहीं से इनके बारे में कुछ रोचक तथ्यों का पता चला है। उनमें से एक सीएम पंक के नाम से संबंधित है। अदालत में यह साबित हो गया कि 'CM' का मतलब 'चिक मैग्नेट' (दूसरों को ज्यादा आकर्षित करने वाले शख्स) होता है। सीएम पंक और डॉ एमान के ट्रायल को कवर कर रहे शिकागो ट्रिब्यून की रिपोर्टर की वजह से दुनिया के सामने ये जानकारी आई है। Here are lighter notes from this morning’s testimony: They went thru history of Punk’s name. He confirmed “CM” stands for Chick Magnet. Remembers first promo after hitting someone w roll of coins: “All’s I’m saying is, I’ve got a lot of cents.” Amann atty won relevance objection — Gregory Pratt (@royalpratt) June 1, 2018 इंडिपेंडेंट सर्किट से आते हुए सीएम पंक WWE के सबसे लोकप्रिय सुपरस्टार्स में से बन गए जब उन्होंने एक शानदार प्रोमो कट किया था जिसे 'पाइप बॉम्ब' के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने कुछ साल पहले कंपनी छोड़ दी और MMA में करियर शुरू किया। कोल्ट कबाना के 'आर्ट ऑफ रैसलिंग' पोडकास्ट पर पूर्व WWE सुपरस्टार की उपस्थिति के बाद डॉ क्रिस एमान ने पंक के खिलाफ एक मानहानि का मुकदमा दायर किया था। इस मुकदमे में कोल्ट कबाना का नाम भी शामिल था। सीएम पंक में 'CM' का मतलब को लेकर काफी अटकलें हुई हैं। अब तक की दो सबसे अधिक चर्चित संभावनाएं 'शिकागो मेड' और 'कुकी मॉन्स्टर' हैं। हालांकि, अब यह साबित हो गया है कि 'CM' का मतलब चिक मैगनेट है। CM पंक अगले हफ्ते के अंत में अपनी दूसरी UFC फाइट लड़ेंगे। ऐसी अफवाहे भी आ रही हैं कि CM पंक 'ऑल इन' शो का भी हिस्सा होंगे लेकिन इस बात की पूरी जानकारी अभी मौजूद नही है। लेखक- रिजु दासगुप्ता अनुवादक- ईशान शर्मा