15 दिसंबर 2017 को कॉनर मैक्ग्रेगर ने TMZ को दिए इंटरव्यू में कहा कि वो MMA में रियल फाइट को देख रहे हैं और उन्होंने इस बीच प्रोफेशनल रैसलिंग में मूव करने के पूछे जाने पर WWE में जाने की बात को टाल दिया। कॉनर मैक्ग्रेगर हाल ही में बड़े विवादों में तब फंसे, जब वो बैलेटर 187 में अपने साथा चार्ली वार्ड की टीकेओ जीत को सेलिब्रेट करने के लिए वो केज के अंदर पहुंच गए थे। इसके बाद मैक्ग्रेगर रेफरी जॉन गोडार्ड से भी बहस में पड़ गए थे, क्योंकि जब वो केग के अंदर गए थे रेफरी ने उस वक्त तक मैच को कॉल आउट नहीं किया था। उस इवेंट के बाद बॉक्सिंग कमिशंस और बैलेटर 187 के रेगुलेटर माइक मजुली ने उनके एक्शन की निंदा की। यहां तक कि मजुली ने कहा कि डैना वाइट औऱ कंपनी ने मैक्ग्रेगर को उनके एक्शन के लिए UFC 219 से उन्हें बैन कर दिया। हालांकि जो भी स्टेटमेंट सुनने में आ रही है, उसके हिसाब से मैक्ग्रेगर और वाइट लाइटवेट चैंपियनशिप डिफेंस को लेकर किसी फैसले पर नहीं आए हैं। उनके फ्यूचर के पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "देखते है कि आगे क्या होता है। मेरे हिसाब से मैं एक सच्ची फाइट की ही तलाश कर रहा हूं। रियल फाइट की तलाश मेरी MMA में पूरी होगी।" कॉनर मैक्ग्रेगर से जब विश्व की सबसे बड़ी प्रोफेशनल रैसलिंग बिजनेस WWE में जाने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, "मेरा अभी इस बारे में अभी कुछ नहीं सोचा है।" जबतक कॉनर मैक्ग्रेगर का स्टारपावर खत्म नहीं हो जाता, तब तक उनकी WWE में आने की संभावना को झुकलाया नहीं जा सकता। विंस मैकमैहन हमेशा से ही अपने दर्शकों को लुभाने के लिए सेलिब्रिटी का इस्तेमाल करते रहे हैं। फैंस भी कॉनर मैक्ग्रेगर को एक बार WWE में जरूर देखना चाहेंगे और शायद मौजूदा समय के बड़े सुपरस्टार के साथ मैच हो तो इससे कंपनी को भी फायदा होगा।