Bookmakers कि रिपोर्ट्स के मुताबिक UFC के लाइट वेट चैंपियन कॉनर मैक्ग्रेगर WWE में बुकिस के मुताबिक दस्तक दे सकते हैं। सट्टाबजार के मुताबिक कॉनर मैक्ग्रेगर पर 7/4 का रैसलमेनिया 34 पर एंट्री करने का भाव लगा है। UFC के लाइट वेट चैंपियन मैक्ग्रेगर ने आखिरी UFC फाइट साल 2016 में UFC 205 में मैडिसन स्क्वैयर गार्डन, न्यू यॉर्क में लड़ी थी। इस दौरान उन्होंने एडी अल्वारेज को हराया था। कॉनर मैक्ग्रेगर पूर्व UFC के फेदरवेट चैंपियन रहे चुके है, कॉनर मैक्ग्रेगर पहले फाइटर थे जिन्होंने दो खिताब को एक साथ अपने नाम किया था। दो साल पहले मिली जीत ने कॉनर मैक्ग्रेगर का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करवाया था। कॉनर मैक्ग्रेगर नाम UFC में काफी बड़ा है साथ ही 29 साल के इस दिग्गज ने पिछले साल बॉक्सिंग में भी हाथ आजमाए थे। उस वक्त उनका मैच फ्लयोड मेयवेजर के खिलाफ हुआ था जो एक ऐतिहासिक मैच माना गया था। Oddschecker के मुताबिक UFC के सबसे बेस्ट फाइटर का चांस रैसलमेनिया 34 पर दस्तक देने का है। अगर कॉनर मैक्ग्रेगर ग्रैंड स्टेज पर नजर आते है तो फैंस को रोमांचक पल देखने को मिल जाएगा। Oddschecker के स्पोक परसन जॉर्ज एलक ने बताया कि बुकिस की भविष्यवाणी अगर सही साबित हुई तो रैसलमेनिया के लिए ये ऐतिहासिक पल साबित होगा। "किसी भी रैसलमेनिया को देखा जाए तो इसमें सैलेब्रिटी दस्तक देते है साथ ही स्पोर्ट्स स्टार भी नजर आते हैं। अगर ऐसे में कॉनर मैक्ग्रेगर भी हिस्सा बन जाए तो बात ही कुछ और होगी। उम्मीद है कि वो रैसलमेनिया 34 पर नजर आए। काफी समय से कॉनर मैक्ग्रेगर की WWE का पार्ट बनने की अफवाहें सामने आ रही है। इसके अलवा 16 बार के पूर्व चैंपियन जॉन सीना भी बोल चुके है कि कॉनर मैक्ग्रेगर के आने से WWE को नया बूस्ट मिलेगा जिससे कंपनी और फैंस को फायदा होगा। खैर, अब देखना होगा कि कॉनर मैक्ग्रेगर की दस्तक की भविष्यवानी सही साबित होती है नहीं। आपको बता दे कि कॉनर मैक्ग्रेगर ने पिछले साल WWE के सुपरस्टार्स को गालियां दी थी।