WWE ने इस बात को कभी नहीं छुपाया है कि वो कॉनर मैक्ग्रेगर को WWE में लाने के लिए बहुत ज्यादा इच्छुक है। भले ही एक प्रोग्राम के लिए ही सही लेकिन WWE चाहता है कि कॉनर WWE में नज़र आएं। अगर कॉनर WWE में नज़र आते हैं तो मुमकिन है कि इनका मुकाबला होगा द गेम ट्रिपल एच के साथ। यह एक लड़ाई नहीं होगी बल्कि एक बहसबाजी भरा सेगमेंट हो सकता है। इसमें कॉनर को मौका मिल सकता है कि वे ट्रिपल एच के सामने कुछ शो ऑफ कर सकते हैं। ठीक उसी प्रकार जिस तरह से ट्रिपल एच और स्टेफनी को रौंडा राउज़ी ने रैसलमेनिया में पटका था। पता चला है कि इस बार रेसलमैनिया में कॉनर और रौंडा राउज़ी दोनों ही नजर आने वाले हैं, अब देखना यह होगा कि WWE कैसे इन दोनों की बुकिंग करता है। मैक्ग्रेगर के एजेंट ऑडी अट्टर ने बोला था कि वे WWE के मिलने वाले ऑफर में दिलचस्पी रख रहे हैं। ट्रिपल एच ने द टेलीग्राफ के साथ एक इंटरव्यू में यह कहा था कॉनर एक प्रतिभाशाली रेसलर हैं और इनमे बोलने की भी कला है। उन्होंने बोला कि कॉनर में हर वो बातें है जो मनोरंजन करने में सहायक है। उनका छोटा कद भी अब WWE की परेशानी नहीं है बल्कि कई रेसलर आज ऐसे हैं जो छोटे कद के हैं मगर आज एक टॉप स्टार हैं। UFC 205 में ट्रिपल एच नज़र आये थे जिसके मेन इवेंट में कॉनर का मैच था। इससे एक बात जाहिर है कि वे कॉनर से कुछ न कुछ नाता जरूर बनने जा रहा है । कॉनर ने हाल ही में WWE के लोगों के बारे में कुछ बुरा भला कहा था। इसके जवाब में WWE के रेसलर्स ने भी उन्हें खूब जवाब दिया था। यह सब कॉनर ने अपने UFC 202 की फाइट को प्रमोट करने के लिए किया था जो कि नेट डिएज के साथ होनी थी। यह सब ट्विटर में देखने को मिल रहा था। क्या आप कॉनर को WWE में देखना चाहेंगे ?