2017 की पहली स्मैकडाउन को धमाकेदार बनाने के लिए WWE ने पूरी तैयारी कर ली है। जो ब्लॉकबस्टर मैचों के लिए अलावा WWE ने एक मजेदार सैगमेंट का एलान भी किया है। स्मैकडाउन में WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स और जॉन सीना के बीच कॉन्ट्रैक्ट साइन होगा। जॉन सीना ने पिछले हफ्ते वापसी करते हुए कहा था कि वो रॉयल रम्बल में एजे स्टाइल्स को WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज देंगे। WWE ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी।
WWE पहले ही एलान कर चुकी है कि कल स्मैकडाउन में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए द मिज़ का सामना डीन एम्ब्रोज़ से और डॉल्फ जिगलर का सामना बैरन कॉर्बिन के साथ होगा। WWE ब्रैंड स्पलिट के बाद से ही एजे स्टाइल्स स्मैकडाउन के सबसे बड़े स्टार बनकर उभरे हैं। जॉन सीना और एजे स्टाइल्स का सामना कई बार हुआ है, लेकिन जीत हमेशा ही स्टाइल्स को मिली। साल 2016 में जॉन सीना रिंग में कम ही समय नजर आए हैं और वो ज्यादातर शूटिंग में ही व्यस्त रहे हैं। जॉन सीना को 2017 में काफी कुछ साबित करना है और उनके लिए पिछला साल काफी उतार चढ़ाव भरा रहा था। जॉन सीना 15 बार चैंपियन बन चुके हैं, ऐसे में उनका ध्यान 16वीं बार खिताब जीतने पर होगा, जिसकी शुरुआत वो रॉयल रम्बल में एजे स्टाइल्स के साथ करेंगे। अभी फिलहाल जॉन सीना और एजे स्टाइल्स के रैसलमेनिया 33 के विरोधियों को लेकर काफी अफवाहें सामने आई हैं और दोनों ही अफवाहों में अंडरटेकर का नाम काफी प्रमुख है। रॉयल रम्बल में स्टाइल्स और सीना के मैच का रिजल्ट ही दोनों के रैसलमेनिया के भविष्य के बारे में बताएगा।