जिंदर महल और बैरन कॉर्बिन के बीच हुए मैच को लेकर एक वीडियो सामने आया है। जिसमें ये दिख रहा है की जब जिंदर ने बैरन कॉर्बिन को पिन किया तो रोप के अंडर थे। और इसके बारे में शो में कुछ नहीं बताया गया है।
इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में जिंदर महल का मुकाबला जॉन सीना के साथ हुआ था। ये मैच डिस्क्वालिफिकेशन के जरिए खत्म हुआ था। क्योंकि बैरन कॉर्बिन ने दखलअंदाजी कर दी थी। इसके बाद बैरन कॉर्बिन ने अपना मनी इन द बैंक कैश इन कराया। जॉन सीना के रिंग में आने के कारण जिंदर ने बैरन को रोल करने अपना टाइटल डिफेंड कर लिया। बैरन कॉर्बिन तीसरे सुपरस्टार बने जो जो अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन नहीं करा पाए। जिंदर महल को जॉन सीना को धन्यवाद कहना चाहिए की उनकी वजह से जिंदर ने बैरन को रोल कर ये चैंपियनशिप अपने नाम कर ली। बैल बजने के कुछ ही सेकंड बाद ये पिन हो गया लेकिन किसी ने ये नोटिस नहीं किया की जब जिंदर कॉर्बिन को पिन कर रहे थे तो रोप के अंडर थे। फैंस ने इसके बारे में सोशल मीडिया पर भी कोई आपत्ति नहीं जताई थी। समरस्लैम में जॉन सीना का मुकाबला बैरन कॉर्बिन से होना है। अब इस बड़े इवेंट के बाद इन सब बातों के बारे में चर्चा हो सकती है। उधर जिंदर महल का मुकाबला wwe चैंपियनशिप के लिए नाकामुरा के साथ होगा।ज