मंडे नाइट रॉ में साशा बैंक्स और बेली के बीच हुए मैच की फिनिश को लेकर सोशल मीडिया में काफी बातें चल रही है। मैच में आखिरी पिनफॉल में बैंक्स का कन्धा उठा हुआ नज़र आ रहा है जिसके कारण रिजल्ट पर काफी विवाद छिड़ा हुआ है। बेली ने इस मुकाबले को जीता था जिसका मतलब है कि वह समरस्लैम में चैंपियन एलेक्सा ब्लिस से भिड़ेंगी। बेली और बैंक्स की राइवलरी NXT के वक्त से चली आ रही है और काफी फैंस को उम्मीद थी कि उनकी फिउड मेन रोस्टर में भी जारी रहेगी। लेकिन हाल ही में मेन रोस्टर में काफी मल्टी विमेन मैच हुए हैं जिसके कारण हमें स्टोरीलाइन देखने में नज़र नहीं आयी है और यह साफ़ नहीं हैं कि बेबीफेस और हील कौन सी रैसलर्स हैं जिससे फैंस चुनाव नहीं कर पा रहे हैं।
जैसा की आप ट्वीट से देख सकते हैं, WWE यूनिवर्स के काफी लोगों को लगता है कि मैच के अंत में साशा का कन्धा उठा हुआ था और वह मैट पर नहीं था। मैच के निर्णय को लेकर हो रहे विवाद से यह उम्मीद है कि WWE मैच के इस पार्ट का इस्तेमाल समरस्लैम में जाते हुए रॉ की विमेंस चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन के रूप में करें। फिलहाल रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच के लिए समरस्लैम में एलेक्सा ब्लिस का सामना बेली से होगा। लेकिन इस मैच को ट्रिपल थ्रेैट भी बनाया जा सकता है और रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल बैंक्स को खुद को साबित करने का एक और मौका दे सकते हैं। हम फिलहाल साशा बैंक्स को बेबीफेस के रूप में देखते हुए बोर हो चुके हैं और अगर समरस्लैम में बैंक्स चैंपियनशिप मैच में दखल देकर बेली को हरवा देतीं हैं तो WWE के लिए यह फायदेमंद होगा और दोनों की फिउड मेन रोस्टर में भी हमें देखने को मिल सकती है।