Cora Jade & Roxane Perez: WWE सुपरस्टार कोरा जेड (Cora Jade) मौजूदा समय में चोटिल हैं लेकिन वह ड्राफ्ट के लिए मौजूद थीं। उन्होंने इस दौरान कुछ ऐसा किया, जिसने NXT विमेंस चैंपियन रॉक्सेन परेज़ (Roxanne Perez) को नाराज कर दिया है। उन्होंने इसका जवाब सोशल मीडिया पर दिया है।
कोरा जेड ने SmackDown के हेरिटेज बैंक सेंटर में NXT विमेंस चैंपियन की चैंपियनशिप चुरा ली थी। जेड इस समय एक टॉर्न ACL इंजरी के चलते बाहर हैं लेकिन वह ड्राफ्ट के दौरान परफॉर्मेंस सेंटर में मौजूद थीं। उन्होंने इस दौरान एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह यह चोरी करती हुई दिख रही थीं। उन्होंने फैंस से इसे लेकर चुप रहने को कहा था।
रॉक्सेन परेज़ को जब कोरा जेड की इस चोरी की खबर लगी, तो उन्होंने कोरा को कहा कि वह इस गलती को दोबारा ना करें। इसके साथ ही उन्होंने जेड के पोस्ट पर नाराजगी वाला इमोजी दिखाकर अपनी भावनाओं को साझा किया।
आप उनके बीच हुई इस बातचीत का स्क्रीनशॉट और मजेदार वीडियो नीचे देख सकते हैं:

WWE सुपरस्टार कोरा जेड ने नटालिया की जमकर तारीफ की
कोरा जेड ने Fightful के साथ हुए इंटरव्यू में बताया कि कैसे उनके लिए WWE सुपरस्टार नटालिया इंडस्ट्री से पहली महिला थीं, जिन्हें वह पसंद करती थीं। उन्होंने साथ ही बताया कि कैसे नटालिया ने उन्हें हाउस शो के दौरान प्वाइंट आउट किया था और उन्हें कैसा लगा था। इसके साथ ही उन्होंने एजे ली को उनके रेसलिंग स्टाइल और औरा के लिए पसंद करने का कारण बताते हुए कहा,
"यह अजीब है क्योंकि नटालिया वह पहली विमेंस रेसलर थीं, जिन्हें मैंने अपना फेवरेट माना था। मुझे वह गुलाबी-काले बाल और वह लुक बेहद पसंद था। वह उस समय मेरी फेवरेट थीं, और यह तब तक था, जब तक एजे ली नहीं आई थीं। मेरी पहली महिला रोल मॉडल नटालिया थीं। यह असली कहानी है कि मैं एक हाउस शो में गई थी, जहां पर उन्होंने मेरी तरफ इशारा किया था। मुझे वह दुनिया में सबसे शानदार चीज लगी थी। उनके साथ काम करना मेरे करियर का सबसे अच्छा और बेहतरीन मैच है।"