UFC और WWE के ज्यादातर फैंस के बीच इन दिनों ब्रॉक लैसनर और नए UFC लाइट हैवीवेट चैंपियन जोन जोंस को लेकर ही बातें चल रही हैं। ब्रॉक लैसनर और जोन जोंस के बीच जुबानी जंग पिछले हफ्ते से काफी तेज हो गई है। WWE नेटवर्क के शो 'Bring It to The Table' जिसे पीटर रोज़नबर्ग होस्ट करते हैं, उस पर गेस्ट के तौर पर इस हफ्ते जेबीएल और कोरी ग्रेव्स नजर आए। इस संभावित फाइट के होने को लेकर पूर्व सुपरस्टार और मौजूदा WWE रॉ के कमेंटेटर कोरी ग्रेव्स ने कहा, "मुझे ये फाइट बहुत बहुत पसंद आएगी। ये फाइट कब होगी, इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। लेकिन ब्रॉक लैसनर के दिमाग में क्या चल रहा है, ये उनसे बेहतर कोई नहीं जानता। अगर ये फाइट हो जाती है तो कॉम्बैट स्पोर्ट्स फैंस के लिए किसी ड्रीम फाइट की तरह होगी।"
दरअसल इन सभी बातों की शुरुआत करीब 2 हफ्ते पहले हुई थी, जब अफवाहें सामने आई थी कि ब्रॉक लैसनर जल्द ही WWE छोड़कर UFC में नजर आ सकते हैं। UFC 214 के मेन इवेंट में चैंपियन डैनियल कॉर्मियर का सामना जोन जोंस से होना तय था। फाइट से पहले फेसबुक लाइव के दौरान एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए जोन जोंस ने कहा कि वो ब्रॉक लैसनर के साथ फाइट करना चाहते हैं। ब्रॉक लैसनर ने उनकी बात का जवाब देते हुए कहा कि वो इस फाइट के लिए कहीं और कभी भी तैयार हैं। UFC 214 में चैंपियन बनने के बाद पोस्ट फाइट इंटरव्यू के दौरान जोंस ने ब्रॉक लैसनर को ऑक्टागन में आकर लड़ने की चुनौत दी। जोंस ने कहा, "ब्रॉक लैसनर को अगर उनसे 40 पाउंड कम वजनी फाइटर से मार खाने का मज़ा लेना है, तो मेरे साथ ऑक्टागन में आकर लड़ें।" इसका जवाब देते हुए ब्रॉक लैसनर ने अमेरिकी न्यूज एजेंसी AP (एसोशिएटेड प्रेस) को जोंस की स्टेटमेंट को लेकर बयान जारी किया। AP के मुताबिक लैसनर ने कहा, "तुम जो डिमांड कर रहे हो, उसके बारे में सावधान रहना।" रैसलिंग या फिर UFC फैंस, हर कोई इस मैच को होते हुए देखना चाहता है।