"नए WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन को साबित करना होगा कि वो Roman Reigns के बराबर हैं"- दिग्गज कमेंटेटर का बयान

Pankaj
WWE कमेंटेटर ने दिया बहुत बड़ा बयान
WWE कमेंटेटर ने दिया बहुत बड़ा बयान

Corey Graves: ट्रिपल एच (Triple H) ने कुछ दिन पहले WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप का अनावरण किया था। अब ये बात तय हो गई है कि रॉ (Raw) रोस्टर से ही नया चैंपियन फैंस को मिलेगा। द गेम ने कहा था कि ये टाइटल लगातार डिफेंड किया जाएगा। WWE कमेंटेटर कोरी ग्रेव्स (Corey Graves) ने अब "WWE After The Bell" के हालिया एपिसोड में इस टाइटल को लेकर अपने विचार प्रकट किए।

WWE और यूनिवर्सल चैंपियनशिप रोमन रेंस के पास रहेगी। उन्हें ब्लू ब्रांड में ड्राफ्ट किया गया है। यानी की वो अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के साथ ब्लू ब्रांड में बने रहेंगे। कोरी ग्रेव्स ने कहा,

मुझे लगता है कि इस टाइटल का वापस आना रोमांचक है क्योंकि ये Raw और SmackDown दोनों को खुद को अलग, मजबूत और पूर्ण ब्रांड के रूप में पहचानने का अवसर देगा। रोमन रेंस इतनी जल्दी अपना टाइटल नहीं हारेंगे, दूसरे ब्रांड के पास अब मुख्य टाइटल के लिए प्रयास करने का अवसर होगा।
वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप की शुरूआत के साथ बड़ा बोझ भी आ जाएगा। जब तक कोई रोमन रेंस को हरा नहीं देता, तब तक हमेशा ये धारणा बनी रहेगी कि कोई भी अन्य चैंपियन, कोई भी अन्य सुपरस्टार, उससे थोड़ा कम है। इसलिए WWE Night of Champions में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने वाले पर काम करने की जिम्मेदारी है। उन्हें साबित करना होगा कि वो रोमन रेंस के बराबर है।

WWE Backlash में Roman Reigns का नहीं दिखेगा जलवा

WWE Night of Champions का आयोजन अगले महीने 27 तारीख को होगा। सऊदी अरब में होने वाले इस शो में WWE को नया वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन मिलेगा। इसी दिन रोमन रेंस को भी चैंपियन के रूप में हजार दिन पूरे हो जाएंगे। अपने करियर में एक और उपलब्धि रेंस हासिल कर लेंगे। रेंस की वापसी का ऐलान भी अभी नहीं किया गया है। बहुत जल्द उन्हें नया प्रतिद्वंदी मिलेगा। Backlash इवेंट में फैंस को उनका जलवा देखने को नहीं मिलेगा। इसके बाद ही शायद वो रिंग में एंट्री करेंगे। फैंस अब उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
App download animated image Get the free App now