टायलर ब्रीज और फानडांगों के सिंगल स्टार के रूप में सफ़र काफी कम रहा और मेन इवेंट में वो एक साथ आकर ब्रीजांगों एका द फैशन पुलिस के गिमिक ने उन्हें नई सफलता दिलाई है और एक ऐसा नाम दिया है, जिसके वो काफी समय से हक़दार थे। जब से उन्होंने ऑफिस में अपने तरह से काम करना शुरू किया है, उसके बाद से फैंस की नजर में वो स्टार बन गए हैं और उन्हें काफी पॉजिटिव रिएक्शन भी मिल रहा है। दरअसल उनका हाल में आया स्केच फैशन पीक्स काफी ट्रैंड कर रहा है और Cageside Seats की रिपोर्ट को सच माने, तो उन्हें इसके लिए काफी जल्द ही बहुत बड़ा पुश मिल सकता है। फानडांगों ने 2011 में NXT का दूसरा सीजन जीता था और उसके बाद रैसलमेनिया 29 में क्रिस जैरिको के खिलाफ मिली जीत के बाद से वो मेन रोस्टर में स्ट्रगल करते हुए ही नजर आए। टायलर ब्रीज भी NXT में काफी सफल हुए हैं, जिसके बाद उन्हें 2015 में मेन रोस्टर में बुला किया गया .इत्तेफाक की बात यह थी कि यह दोनों स्टार्स ही अपने करियर की शुरुआत में समर रे के साथ कहानी में जरुर आए। हालांकि उनके डेब्यू के बाद से ही यह दोनों लोअर मिड कार्ड में ही नजर आ रहे हैं, लेकिन गोल्डन ट्रुथ के खिलाफ फिउड में आने के बाद से ही इनकी किस्मत बदलनी शुरू हो गई। इन दोनों की टीम ने फैशन पुलिस के गिमिक को अपनाया और पुलिस का किरदार उन्होंने इतनी गंभीरता से लिया कि सब उनके बारे में जानने में दिलचस्पी दिखाने लगे। बैकस्टेज इनके ऊपर अटैक होने के बाद यह दोनों अपने हमलवार को ढूंढने में लगे हुए हैं। Cageside Seats की रिपोर्ट के अनुसार उन्हें आने वाले हफ़्तों में स्मैकडाउन लाइव में बड़ा पुश मिल सकता है। इस हफ्ते फैशन पुलिस की कहानी आगे बढ़ेगी और देखना दिलचस्प होगा कि उनके ऊपर हो रहे अटैक का पता लगाने की कोशिश करेंगे और इस चीज में भी दिलचस्पी रहेगी कि WWE उन्हें किस तरह का पुश देती है।