WWE की क्रिएटिव टीम कोरोना वायरस महामारी में भी प्रो रेसलिंग फैंस को बेहतरीन शो देने की कोशिश कर रही है। कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए दुनियाभर के बहुत से देशों ने अपने यहाँ मार्च महीने में लॉकडाउन लगा दिया था ताकि यह महामारी और न फैले। विंस मैकमैहन की कंपनी अपने सभी टीवी शो का आयोजन परफॉर्मेंस सेंटर में कर रही है ताकि कोई भी इस वायरस की चपेट में न आए।इस आर्टिकल में हम उन तीन सुपरस्टार्स के बारें में बात करेंगे जिनका कोरोना वायरस का टेस्ट पॉजिटिव आया और वह तीन रेसलर्स जिन्होंने इस महामारी में काम करने से मना कर दिया।6- WWE सुपरस्टार रोमन रेंस ने इस महामारी में काम करने से मना कर दिया View this post on Instagram Just piggy backing my boy @flex_lewis ‘s thoughts on kindness and being thoughtful to others. Along with a brief explanation of what’s going on with me. Unity and accountability to this crazy power of connectivity. Be safe y’all and hands off them faces! Ah yessir. A post shared by Joe Anoai aka “Roman Reigns” (@romanreigns) on Mar 30, 2020 at 11:05am PDTरेसलमेनिया 36 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए WWE सुपरस्टार रोमन रेंस और गोल्डबर्ग के बीच मैच बुक किया गया था लेकिन इस मैच के होने से कुछ दिन पहले ही रोमन रेंस ने इस मैच से अपना नाम वापस ले लिया था। रिपोर्ट्स के अनुसार स्मैकडाउन टीवी शो की टेपिंग के दौरान रोमन को अच्छा महसूस नहीं हो रहा था और इस वजह से इन्होंने अपना नाम इस इवेंट से वापस ले लिया। रोमन रेंस की जगह इस मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने हिस्सा लिया था। इस मैच के होने के बाद पता चला कि रोमन रेंस की पत्नी गैलिना बैकर उस समय प्रेग्नेंट थी। इस वजह से रोमन रेंस इस मैच में हिस्सा नहीं लिया था।5- कोरोना टेस्ट पॉजिटिव एडम पियर्सCovid was NOT on my birthday list. pic.twitter.com/PbGol7w30H— Adam Pearce (@ScrapDaddyAP) June 25, 2020WWE के बहुत फैंस को पता नहीं होगा कि एडम पीयर्स कौन है, लेकिन यह सुपरस्टार पिछले कई वर्षों से बैकस्टेज में प्रोड्यूसर की भूमिका निभा रहे हैं। हाल ही में इन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट कर यह जानकारी दी है कि उन्होंने कोरोना वायरस के लिए टेस्ट करवाया था और उनका टेस्ट पॉजिटिव आया है।ये भी पढ़ें: WWE में वापसी के बाद रोमन रेंस के 5 बड़े विरोधी4- WWE सुपरस्टार सैमी जेन ने काम करने से मना कर दियाI disagree with this decision and no matter what anyone says, I am still undefeated and therefore still the Intercontinental Champion. -SZ https://t.co/SUFsBFeRDB— Sami Zayn (@SamiZayn) May 13, 2020WWE सुपरस्टार सैमी जेन ने कोरोना वायरस महामारी में काम करने से मना कर दिया था और इस वजह से कंपनी ने इनके पास से इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को वापस ले लिया था। वर्तमान समय में अभी भी यह महामारी खत्म नहीं हुई है और इस वजह से यहद दिग्गज सुपरस्टार कुछ और महीनों तक शायद टीवी पर दिखाई न दें।ये भी पढ़ें: 7 सुपरस्टार्स जिन्हें अजीब कारणों से WWE से बाहर निकाला गया