इस बार सर्वाइवर सीरीज में रॉ, स्मैकाडाउन और NXT तीनों ब्रांड हिस्सा लेंगे। मैच कार्ड इस पीपीवी के लिए तैयार हो चुका है। टीम रॉ(रॉलिंस, मैकइंटायर, केविन ओवेंस, रैंडी ऑर्टन, रिकोशे) और टीम स्मैकडाउन (रोमन रेंस,मुस्तफा अली, स्ट्रोमैन, किंग कॉर्बिन,शार्टी जी ) का मैच 5 ऑन 5 ऑन 5 मैच में NXT की टीम से होगा। NXT सुपरस्टार्स के नामों का एलान नहीं किया गया है। ये भी पढ़ें: WWE Raw में NXT और स्मैकडाउन के जबरदस्त अटैक के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाएंरेसलवोट ने अपनी रिपोर्ट में नई जानकारी दी है। दरअसल डब्लू डब्लू ई (WWE) क्रिएटिव टीम ट्रिपल एच को NXT की तरफ से इस मैच में हिस्सा लेने के लिए पुश कर रही है। हालांकि ट्रिपल एच इस इवेंट का हिस्सा नहीं होना चाहते हैं। Hearing that over the past few weeks there has been a push from creative to have Triple H as a member of Team NXT in the men’s elimination match. That idea has been met w/ mixed reactions, including that of The Game. I’m told he does NOT want to be part of the match this Sunday.— WrestleVotes (@WrestleVotes) November 18, 2019इस जानकारी के बाद अब फैंस की उत्सुकता अब इस मैच के लिए बढ़ गई है। हालांकि ट्रिपल एच ने इस मैच में हिस्सा लेने से मना कर दिया है। लेकिन WWE में हमेशा सरप्राइज मिलता है। एक बात और भी है कि NXT की तरफ से इस मैच में हिस्सा लेने वाले सुपरस्टार्स का नाम सामने नहीं आया है। तो इसका सीधा-सीधा मतलब है कि ट्रिपल एच की यहां पर सरप्राइज एंट्री मारने की उम्मीदें सामने आ गई है। रॉ और स्मैकडाउन के सुपरस्टार्स के नामों का एलान पहले ही कर दिया गया था। इसमें सभी टॉप के सुपरस्टार्स शामिल है। रॉ ब्रांड के कप्तान सैथ रॉलिंस हैं तो वहीं स्मैकडाउन के रोमन रेंस है। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं