WWE Raw में फेमस Superstars ने डेब्यू करके मचाया जबरदस्त बवाल, पूर्व चैंपियंस को हराकर फैंस के सामने छोड़ी छाप

Ujjaval
WWE Raw में क्रीड ब्रदर्स का हुआ धमाकेदार डेब्यू
WWE Raw में क्रीड ब्रदर्स का हुआ धमाकेदार डेब्यू

Creed Brothers vs Alpha Academy: WWE रॉ (Raw) के एपिसोड में फैंस को एक बड़ा डेब्यू देखने को मिला। NXT ब्रांड की टॉप टैग टीम क्रीड ब्रदर्स (Creed Brothers) Raw के एपिसोड में एक्शन में नज़र आई। उन्होंने अल्फा अकादमी (Alpha Academy) का सामना किया और अंत में उन्होंने पूर्व Raw टैग टीम चैंपियंस को मात देकर चौंका दिया।

अल्फा अकादमी के चैड गेबल ने सोशल मीडिया पर मैच के लिए ओपन चैलेंज रखा। इसी बीच क्रीड ब्रदर्स ने जवाब दिया और इसके बाद रेड ब्रांड के लिए अल्फा अकादमी के खिलाफ उनका मैच तय हो गया। क्रीड ब्रदर्स के साथ Raw में डेब्यू पर आईवी नाइल भी नज़र आईं।

अल्फा अकादमी और क्रीड ब्रदर्स के बीच यह मैच काफी जबरदस्त साबित हुआ। दोनों ही टीमों ने अच्छे मूव्स का इस्तेमाल किया। मैच की शुरुआत में जूलियस क्रीड ने चैड गेबल को टेक्निकल स्किल्स के मामले में कड़ी टक्कर दी। बाद में अपनी ताकत का प्रदर्शन करने के लिए मशहूर ब्रूटस क्रीड ने ओटिस को संभाला।

रिंगसाइड पर भी काफी बवाल मचा। अंतिम मोमेंट्स में ओटिस लीगल सुपरस्टार थे और उन्होंने दोनों को धराशाई कर दिया था। क्रीड ब्रदर्स ने सही समय पर वापसी की और उन्होंने चैड गेबल को रिंग के बाहर किया। इसी बीच उन्होंने ओटिस पर अपना फिनिशर ब्रूटस बॉम्ब लगाया। इसी के साथ ब्रूटस क्रीड ने पूर्व Money in the Bank विजेता को पिन करते हुए जीत दर्ज की।

WWE Raw में Alpha Academy के सदस्य भी Creed Brothers से हुए प्रभावित

मैच के बाद क्रीड ब्रदर्स ने बड़ी जीत को सेलिब्रेट किया। अल्फा अकादमी के दोनों सदस्यों ने रिंग में एंट्री की। उन्होंने हारने के बावजूद एक अनुभवी टीम की तरह नए स्टार्स को सम्मान दिया। उन्होंने दोनों ही NXT स्टार्स का हाथ ऊपर किया और फैंस द्वारा इस चीज़ पर जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। इस टैग टीम मैच में शानदार प्रदर्शन द्वारा उन्होंने अपनी छाप छोड़ दी है।

WWE कमेंटेटर्स ने इसी बीच संकेत दिए कि यह टैग टीम जोड़ी अब मेन रोस्टर पर नज़र आ सकती है। उन्होंने बताया की मैनेजमेंट जरूर क्रीड ब्रदर्स की परफॉर्मेंस देखकर प्रभावित हुई होगी और उन्हें जल्द ही अपने साथ साइन कर सकती है। देखना होगा कि क्रीड ब्रदर्स पूरी तरह से रेड ब्रांड का हिस्सा बनते हैं, या नहीं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now