ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी के मेन इवेंट मैच में ब्रॉक लैसनर और समोआ जो का आमना सामना हुआ। द डैस्ट्रॉयर और द बीस्टर के बीच एक जोरदार मैच देखने को मिला। ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर के खत्म होने के बाद समोआ जो रिंग में मौजूद थे और पूरे एरीना ''Thank You Joe'' के चैंट्स करने लगा।
ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर के ऑफ एयर होने के बाद एरीना में मौजूद फैंस द्वारा जो को लेकर किए गए चैंट्स दर्शाते हैं कि फैंस को समोआ जो का काम बहुत पसंद आया। समोआ जो रैसलिंग बिजनेस का जाना माना नाम है, जिन्हें TNA, ROH, NXT में अपनी काबिलियत से बहुत नाम कमाया है। जब से जो ने रिंग में कदम रखा है, वो फैंस का दिल जीतने में कामयाब रहे हैं। मेन इवेंट मैच के लिए ब्रॉक लैसनर और समोआ जो रिंग में आए, बैल बजने से पहले ही द डैस्ट्रॉयर ने बीस्ट पर अटैक कर दिया और रिंग के बाहर ले जाकर उन्हें अनाउंस टेबल पर दे मारा। समोआ जो रिंग में आ गए और ब्रॉक लैसनर उसके बाद दर्द से जूझते हुए रिंग में आए और मैच शुरु हुआ। समोआ जो ने कोकिना क्लच में कई बार ब्रॉक लैसनर को जकड़कर जीतने की कोशिश की, लेकिन आखिर में ब्रॉक लैसनर ने F5 देकर जो को हरा दिया। आपको बता दें कि एक्सट्रीम रूल्स में हुए फैटल 5 वे मैच को जीतकर समोआ जो WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटैंडर बने थे। उसके बाद रॉ में दोनों के बीच स्टोरी शानदार तरीके से बिल्ड हुई। ऐसा लग रहा है कि समोआ जो को समरस्लैम के लिए कोई नया विरोधी मिलेगा। ऐसा सुनने में आया है कि ये ब्रॉन स्ट्रोमैन या रोमन रेंस हो सकते हैं। भले ही समोआ जो, ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच नहीं जीत पाए, लेकिन शो खत्म होने के बाद उन्हें जिस तरीके से फैंस का सपोर्ट मिला, वो किसी टाइटल से भी बड़ा है।