बैकलैश पीपीवी में ब्रीजांगो और द उसोज के बीच स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप मैच की शुरुआत काफी अजीब तरीके से हुई, जब टायलर ब्रीज रिंग के अंदर जैनिटर बनकर आए।
जैसे जैसे मैच आगे बढ़ा टायलर ब्रीज, ग्रैंडमा ब्रीज बन गए, जिसमें उन्होंने उन्हें ग्रे विग, ग्लास और एक ब्लू ड्रैस जिसके अंदर टाइट्स अंदर थे।
मैच में एक पल वो भी आया जब जिमी उसो ने ब्रीज का ड्रैस छीनकर रिंग के बाहर कमेंट्री टेबल पर फेंक दिया। वो ड्रैस सीधे जाकर जेबीएल के चहेरे पर गिरा और उसके बाद क्राउड़ पागलों की तरह हंसने लगे और मानों उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि वहाँ हो क्या रहा है।
जेबीएल को क्राउड़ बिल्कुल भी पसंद नहीं करते और ज़्यादातर फैंस उन्हें बैकस्टेज बुली के लिए नफरत करते हैं, जिसकी शिकायत कई WWE सदस्यों ने की। दर्शकों को जेबीएल का यह हाल होते हुए काफी अच्छा लग रहा था। इस मैच में उसोज हील के तौर पर आए थे और उनसे भी बड़े हील ने इस मैच में उनकी जगह ले ली। खासकर उस पल के लिए जब जेबीएल के साथ यह सब हो रहा था। जेबीएल की जितनी बातें बैकस्टेज से सामने आती है, उसको देखते हुए उनके साथ ऐसा होते हुए देखकर फैंस को काफी खुशी मिली और इसी वजह से वो सैगमेंट और भी खास बन गया। बात चैंपियनशिप मैच की जाए, तो उसमें द उसोज ने ब्रीजांगो के खिलाफ आसानी से अपने टाइटल को डिफ़ेंड कर लिया। अब देखना होगा कि उनके लिए आगे कौनसी कहानी उनका इंतज़ार कर रही है।