WWE: WWE ने 29 अप्रैल को पेरिस में हुए लाइव इवेंट के साथ अपने यूरोपियन टूर का अंत कर दिया। इस इवेंट में कुछ बेहतरीन चीज़ें देखने को मिली लेकिन इस शो का सबसे यादगार पल बैरन कॉर्बिन (Baron Corbin) का रिक बूग्स (Rick Boogs) को हराना था और कॉर्बिन की जीत के बाद एरीना में मौजूद फैंस खुशी से झूमने लगे थे। बता दें, पिछले साल दिग्गज JBL को बैरन कॉर्बिन का मैनेजर बनाया गया था।Sturry #CapucheClub@SturryBARON CORBIN WITH THE ROLL UP ZONE !!!#WWEParis108299BARON CORBIN WITH THE ROLL UP ZONE !!!#WWEParis https://t.co/fAiqc7QpBTहालांकि, इसका बैरन कॉर्बिन को ज्यादा फायदा नहीं हुआ था और JBL के साथ जोड़ी टूटने के बाद कॉर्बिन को हर हफ्ते हार मिलने लगी थी। बता दें, बैरन कॉर्बिन को आखिरी जीत नंवबर 2022 में मिली थी। लगातार 22 हार के बाद बैरन कॉर्बिन ने पेरिस में हुए लाइव इवेंट में रिक बूग्स को रोलअप के जरिए हराते हुए अपनी लूजिंग स्ट्रीक समाप्त की। फैंस को बैरन कॉर्बिन की यह जीत काफी पसंद आई और मुकाबले के बाद वो कॉर्बिन को चीयर करने लगे। यही नहीं, एरीना में मौजूद दर्शकों ने खड़े होकर बैरन कॉर्बिन को स्टैंडिंग ओवेशन भी दिया था।दिग्गज विंस रूसो WWE में बैरन कॉर्बिन की बुकिंग में बदलाव देखना चाहते हैंCorbin@BaronCorbinWWEWow!!! Tonight was beyond INCREDIBLE!! Thank you #WWEParis I think I have to move here now bc this was a night I will never forget! #wwe6857646Wow!!! Tonight was beyond INCREDIBLE!! Thank you #WWEParis I think I have to move here now bc this was a night I will never forget! #wwe https://t.co/zeQf9AknBWबैरन कॉर्बिन WWE में रोमन रेंस को पिन करने वाले आखिरी सुपरस्टार हैं। बता दें, बैरन कॉर्बिन ने TLC 2019 में रोमन रेंस को टेबल्स, लैडर्स & चेयर्स मैच में हराया था। हालांकि, मौजूदा समय में रोमन रेंस जहां WWE में टॉप पर पहुंच चुके हैं, वहीं, बैरन कॉर्बिन लोअर मिड कार्ड सुपरस्टार बनकर रह गए हैं।Sportskeeda Wrestling के Writing with Russo पर बात करते हुए विंस रूसो ने कहा कि वो WWE ड्राफ्ट में बैरन कॉर्बिन के लिए चीज़ों में बदलाव देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा-"मैं बैरन कॉर्बिन की मदद करना चाहता हूं। मैं उनके करियर को बचाना चाहता हूं। मैं उन्हें लाइफलाइन देना चाहता हूं।"बैरन कॉर्बिन को अभी तक WWE ड्राफ्ट में किसी ब्रांड का हिस्सा नहीं बनाया गया है। पिछले कुछ हफ्तों में यह संकेत दिए गए हैं कि बैरन कॉर्बिन को शायद किसी ब्रांड में ड्राफ्ट नहीं किया जाएगा और इस स्थिति में उनके पुराने गिमिक की वापसी देखने को मिल सकती है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।