मंडे नाइट रॉ के हाल ही के एपिसोड में WWE ने एलान किया है कि रैसलमेनिया 33 के किकऑफ मैच में नेविल को अपना क्रूजरवेट चैंपियनशिप का टाइटल ऑस्टिन एरिस के खिलाफ डिफेंड करना है। जब से क्रूजरवेट की बेल्ट बनी है तब से ये पहला मौका है कि प्री-शो में इसे डिफेंड किया जा रहा है। ऑस्टिन एरिस अब इस बेल्ट के लिए चैलेंजर बन गए है जबकि इससे पहले वो कूजरवेट के लिए मंडे नाइट रॉ में कमेंट्री किया करते थे। फास्टलेन 2017 के बाद ऑस्टिन ने नेविल के साथ इंटरव्यू किया था, जिसमें फैंस ने चैंट भी किया। इंटरव्यू में कड़े शब्दों के इस्तेमाल के बाद ऑस्टिन ने नेविल पर अटैक कर दिया। जिसके बाद दोनों के बीच फिउड शुरु हो गया।
कुछ हफ्तों के बाद ऑस्टिन एरिस ने अकिरा टोजावा , ब्रायन कैंड्रिक, टीजे पर्किंस और टोनी नेस को रैसलमेनिया के लिए नंबर 1 कटेंटर मैच में मात दी, और अपनी जगह पक्की की। इससे पहले फैंस को लग रह था कि प्री-शो में शायद उन्हें ज्यादा चैंपियनशिप मैच देखने को मिलेंगे जैसे , स्मैकडाउन की विमेंस चैंपियनशिप मैच, रॉ की टैग टीम चैंपियनशिप मैच, हालांकि इसकी स्टोरीलाइन इतनी मजबूत नहीं है जिसके कारण इन्हें मेन कार्ड में ज्यादा नहीं पूछा जा रहा है। हालांकि कुछ फैंस को लगता है कि ऑस्टिन और नेविल का मैच सिर्फ एक मुकाबला नहीं है बल्कि एक मेन कार्ड जैसा मैच है, जिसमें दोनों सुपरस्टार्स की क्षमता का पता चल जाएगा। ग्रैंड स्टेज से पहले प्री-शो में फैंस को एक जबरदस्त मैच देखने को मिलेगा। खैर, क्रूजरवेट चैंपियनशिप मैच का एलान हो गया है, चाहे वो किक ऑफ मैच क्यों नहीं हो लेकिन फैंस को नेविल के खिलाफ ऑस्टिन का जादू देखने को मिलेगा। नेविल ने जबसे टाइटल जीता है तभी से उनके खिलाफ कोई भी सुपरस्टार क्रूजरवेट में जीत नहीं पाया है लेकिन ऑस्टिन एरिस ने चैलेंज करके ये उम्मीद तो बांध दी है कि शायद इस बार कोई नया चैंपियन मिल सकता है।