No Mercy पीपीवी के लिए हुआ बड़े चैंपियनशिप मैच का एलान

एंजो अमोरे आज हुए 205 लाइव में सेड्रिक एलेक्जेंडर, ग्रैन मेटालिक, ब्रायन केंड्रिक और टोनी नीस को फैटल 5 वे मैच में हराकर वो क्रूजरवेट चैंपियनशिप के लिए वो नंबर 1 कंटेंडर बन गए हैं। अब वो रॉ के एक्सक्यूसिव पीपीवी नो मर्सी में नेविल को टाइटल के लिए चैलेंज करेंगे। एंजो के लिए पिछले कुछ महीने काफी मुश्किल रहे हैं, बैकस्टेज सबको परेशान करने के कारण उनका साथ देने के लिए कोई भी तैयार नहीं था। समरस्लैम के बाद एंजो को 205 लाइव में डिमोट कर दिया गया और उनके लिए चुनौती थी अपने लिए एक नाम कमाने की। हालांकि एंजो ने इस मौके को अच्छे से उठाया और डिवीजन को उन्होंने वो मजबूती प्रदान की, जोकि इस शो से काफी समय से मिसिंग था। आज हुए 205 लाइव में हुए फैटल 5 वे मैच को नेविल के क्रूजरवेट चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर के लिए बुक किया गया था। इस बात की उम्मीद की जा रही थी कि एंजो इस मैच को जीतेंगे और अंत में मैच का नतीजा भी कुछ वैसा ही रहा। एंजो अब 18 दिनों बाद होने वाले नो मर्सी पीपीवी में नेविल को चैलेंज करेंगे। हालांकि इस मैच में सबसे शानदार चीज सेड्रिक एलेक्जेंडर का प्रदर्शन था। अमोरे भले इस मैच को जीतने में कामयाब हुए हो, लेकिन इस बात में किसी को भी शक नहीं है कि मैच के असली स्टार सेड्रिक ही थे। एलेक्जेंडर ने ही टोनी नीस, ग्रैन मेटालिक और ब्रायन केंड्रिक को लंबर जैक फिनिशिंग मूव से एलिमिनेट किया। एंजो को इस मैच में जीत लक और टाइमिंग के कारण मिली और इस बात को भी मानना होगा कि एलेक्जेंडर के प्रदर्शन ने उन्हें टॉप पर जरूर पहुंचा दिया है। हालांकि अंत में यह चीज मायने रखती है कि जीत किसकी हुई और अब माइक्रोफोन के किंग नो मर्सी पीपीवी में किंग ऑफ क्रूजरवेट को चैलेंज करेंगे। रॉ का एक्सकलूसिव पीपीवी 24 सितंबर को लॉस एंजलिस से लाइव आएगा। शो के मेन इवेंट में ब्रॉक लैसनर यूनिवर्सल चैंपियनशिप को ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ डिफेंड करेंगे।