WWE क्रूजरवेट चैम्पियन नेविल ने इस बात का ऐलान किया कि इस हफ्ते 205 लाइव में वो टीजे पर्किन्स के खिलाफ क्रूजरवेट चैंपियनशिप को डिफ़ेंड करेंगे। इस मैच को WWE ने आधिकारिक किया और इस बात की जानकारी ट्विटर पर दी। नेविल एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में ऑस्टिन एरीज के खिलाफ अपने टाइटल को बचाने में कामयाब हुए थे। नेविल ने उस मैच में टाइटल अपने पास रखने के लिए हर संभव कोशिश की। नेविल और एरीज के बीच हुई आखिरी भिड़ंत में किंग ऑफ क्रूजरवेट ने रिंग ऑफ सैचर्न की मदद से टाइटल को अपने पास रखा। टीजे पर्किन्स ने किंग ऑफ क्रूजरवेट नेविल की मदद हर मौके पर की और उसके जवाब में नेविल ने उन्हें वादा किया कि जब वो ऑस्टिन एरीज के साथ अपनी दुश्मनी खत्म कर लेंगे, तो वो उन्हें टाइटल शॉट देंगे। टीजे पर्किन्स इस हफ्ते अपने टाइटल शॉट के लिए तैयार दिखे और उन्होंने रॉ में इस हफ्ते मुस्तफा अली को हराया। मैच में पर्किन्स की जीत के बाद नेविल बाहर आए और उन्होंने टीजे पर्किन्स को यह बात कही कि वो रॉ के जनरल मैनेजर से टाइटल मैच को नेगोशिएट नहीं कर सकते। ड्यूक ऑफ डैब ने उसके बाद कार्ट एंगल से बात करने के लिए कहा, लेकिन उन्हें नेविल ने रौक दिया। क्रूजरवेट चैम्पियन ने उसके बाद कहा कि वो टीजे पर्किन्स को चैंपियनशिप के लिए एक मौका देते हैं और वो मैच इस हफ्ते 205 लाइव पर होगा।
यह दोनों इस हफ्ते 205 लाइव के मेन इवेंट में नजर आएंगे, जोकि स्मैकडाउन लाइव के बाद WWE नेटवर्क पर आएगा। यह एक अच्छा मैच हो सकता है, क्योंकि यह दोनों ही क्रूजरवेट डिवीजन के बड़े स्टार रहे हैं।