Roman Reigns: WWE में पिछले करीब 3 सालों से द ब्लडलाइन (The Bloodline) की स्टोरीलाइन की खूब तारीफ की जाती रही है। कई रेसलिंग दिग्गज और एक्सपर्ट्स, रोमन रेंस (Roman Reigns) और उनके साथियों के काम की सराहना करते रहे हैं। अब मौजूदा AEW Trios चैंपियन मालाकाई ब्लैक (Malakai Black) का नाम भी इस लिस्ट से जुड़ गया है।
Undisputed पॉडकास्ट पर बॉबी फिश के साथ रोमन रेंस और ब्लडलाइन सिविल वॉर पर चर्चा करते हुए ब्लैक ने ब्लडलाइन स्टोरीलाइन को प्रो रेसलिंग में हुई सबसे अच्छी चीज़ बताते हुए कहा:
"रोमन रेंस ने जो सफर तय किया है, उसके लिए मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं। मेरी नज़र में द ब्लडलाइन स्टोरीलाइन प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री में इस समय सबसे अच्छी चीज़ों में से एक है। इसकी कहानी बहुत दिलचस्प और मनोरंजक रही है। मुझे विश्वास है कि पॉल हेमन ने भी इस कहानी को आइकॉनिक बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।"
आपको बता दें कि 2023 में सैमी ज़ेन, जिमी उसो और उसके बाद जे उसो भी ट्राइबल चीफ का साथ छोड़ चुके हैं। वहीं हाल ही में हुए Money in the Bank प्रीमियम लाइव इवेंट में जे उसो ने Roman Reigns को पिन कर अपनी टीम को जीत दिलाई थी।
WWE Money in the Bank में हार के बाद Roman Reigns और The Bloodline का क्या होगा?
Money in the Bank में जे उसो के हाथों Roman Reigns की 1294 दिनों तक पिन ना होने की ऐतिहासिक स्ट्रीक का अंत हुआ था, लेकिन रोमन अब भी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने हुए हैं और यूनिवर्सल टाइटल पिछले 1000 दिनों से भी ज्यादा समय से उनके पास है।
आपको बता दें कि SmackDown का आगामी एपिसोड मैडिसन स्क्वायर गार्डन में होगा, जहां रेंस का ट्राइबल कोर्ट में ट्रायल होगा। चूंकि कंपनी में SummerSlam 2023 की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं, इसलिए संभव है कि इसी सैगमेंट में रोमन को अपना अगला चैलेंजर मिल सकता है। उनके चैलेंजर के रूप में जे उसो का नाम सामने आ रहा है, लेकिन ये स्थिति SmackDown में ही स्पष्ट हो पाएगी।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।