Bet Wrestling के मुताबिक WWE के आने वाले पीपीवी TLC के लिए सट्टाबाजार सामने आ गया है। इस पीपीवी में कुल सात मैच होने है , जबकि रिकॉर्ड ब्रेकिंग चैंपियन असुका मेन रोस्टर में एमा के खिलाफ डेब्यू करने वाली है। सबसे ज्यादा निगाहें अब कर्ट एंगल पर होंगी। कुछ मैचों के लिए भाव लग चुका है।
TLC पीपीवी की शुरुआत साल 2009 में हुई थी। पिछले साल ये पीपीवी स्मैकडाउन का था जिसके मेन इवेट में एजे स्टाइल्स और डीन एम्ब्रोज का मैच WWE चैंपियनशिप के लिए हुआ था।
असुका के मैच पर अभी से ऑड -1500 की बैटिंग लगी है, जैसे अगर $1500 डॉलर अगर लगाए जाते है तो आप सिर्फ $100 जीत पाएंगे।जबकि एमा की +700 है, जिसक मतलब $100 लगाने पर $700 जीत सकते हैं।
वहीं TLC के मेन इवेंट में शील्ड का सामना हैंडीकैप मैच में होना था लेकिन अब रोमन बाहर हो चुके उनकी जगह कर्ट को शामिल किया है। अभी शील्ड -530 के भाव पर चल रही है। इनका सामना द मिज, सिजेरो , शेमस, ब्रॉन स्ट्रोमैन और केन के खिलाफ होना है। मिज की टीम पर +350 का भाव लगाया गया है।
WWE अब एलान कर चुका है कि ब्रे वायट तबीयत खराब होने के कराण TLC का हिस्सा नहीं होंगे उनकी जगह एजे स्टाइल्स को फिन बैलर के खिलाफ रखा गया है। जबकि रोमन रेंस भी इस पीपीवी में नहीं दिखेंगे।
रॉ विमेंस चैंपियनशिप
एलेक्सा ब्लिस -270 vs मिकी जेम्स +190
WWE क्रूजरवेट चैंपियनशिप
कलिस्टो +120 vs एंजो -160
असुका -1500 vs एमा +700
कैंड्रिक एलेक्सजैंडर-रिच स्वान+105 vs द ब्रायन कैंड्रिक- जैक गेलहर -145
साशा बैंक्स -350 vs एलिसा फॉक्स +250
खैर, रॉ के एक्सक्लूसिव पीवीवी TLC का काउंटडाउन शुरु हो गया है पहले इस पीपीवी के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन रोमन रेंस के बाहर होने पर इस इवेंट पर काफी असर पड़ सकता है। अब देखना होगा कि रोमन की जगह शामिल किए गए कर्ट एंगल किस तरह से 11 साल बाद WWE की रिंग में प्रदर्शन करते है।
Published 21 Oct 2017, 17:58 IST