Becky Lynch: मौजूदा WWE टैग टीम चैंपियन बैकी लिंच (Becky Lynch) ने इस बार बड़ा बयान दिया। रेसलिंग बिजनेस से बाहर उन्होंने अपने फ्यूचर को लेकर बड़ी बात कही। लिंच का रेसलिंग की दुनिया में बहुत बड़ा नाम हैं।बैकी लिंच ने बहुत कम उम्र में रेसलिंग की ट्रेनिंग शुरू कर दी थी। उन्होंने एक्टिंग में डिग्री हासिल करने के लिए कुछ समय तक रेसलिंग छोड़ दी थी। साल 2013 में बैकी लिंच ने WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। अब वो मेन रोस्टर की सबसे बड़ी सुपरस्टार बन चुकी हैं।Upfront with Katie Hannon को हाल ही में बैकी लिंच ने अपना इंटरव्यू दिया। WWE के बाद अपने फ्यूचर को लेकर उन्होंने कहा,कोई नहीं जानता आगे क्या होगा? मेरे पास एक्टिंग में डिग्री भी है। ये एक ऐसी चीज है जिसे मैं अब कर रही हूं। क्या आप एक्टिंग करियर के बारे में सोचते हैं? इस वजह से ही मैंने डिग्री भी ली हुई है। मुझे लगता है कि मैं लिखने में बहुत सही हूं। अगले साल मेरी बुक भी आने वाली है। हां आगे मैं एक्टिंग के बारे में ही सोचूंगी।WWE WrestleMania 39 में बैकी लिंच को मिली थी जीतWrestleMania 39 बैकी लिंच के लिए शानदार रहा था। ट्रिश स्ट्रेटस, लीटा और बैकी लिंच का मुकाबला डैमेज कंट्रोल के साथ हुआ था। बैकी लिंच ने अपने दोनों साथियों के साथ मिलकर जीत हासिल की थी। इससे पहले उन्होंने लीटा के साथ मिलकर विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप भी जीती थी। कंपनी ने उनके लिए कुछ अच्छा प्लान आगे के लिए जरूर बनाया होगा।अपने एक्टिंग करियर को लेकर पहले भी कई बार बैकी लिंच बयान दे चुकी हैं। ऐसा लग रहा है कि जल्द ही वो इस फील्ड में उतरेंगी। WWE में तो उन्होंने अभी तक बहुत नाम कमाया और अब उनकी नज़रें हॉलीवुड पर होंगी। खैर अगले हफ्ते बैकी लिंच और लीटा का बड़ा मैच होगा। दोनों अपनी विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ के खिलाफ डिफेंड करेंगी। इस मुकाबले के शानदार होने की उम्मीद जताई जा रही है। View this post on Instagram Instagram PostWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।