रैसलमेनिया 34 को लेकर तमाम मैचों की जद्दोजहद शुरू हो चुकी है। रॉयल रंबल में नाकामुरा और असुका ने जीत हासिल की। और उनका रैसलमेनिया में जाना तय है। सबसे बड़े स्टेज पर ये दोनों वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए मुकाबला करेंगे। रोंडा राउजी ने भी यहां अपना डेब्यू किया। और रैसलमेनिया में फाइट करने का एलान कर दिया था। रैसलमेनिया का कार्ड अभी भी जारी है। यानि की अभी कोई मैच पूरी तरीके से सामने नहीं आया है। कई अफवाहें और खबरें कई बड़े मैचों को लेकर जताई जा रही है। रॉ की 25वीं सालगिरह में रोमन रेंस को हराकर द मिज ने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप अपने नाम की थी। पिछले हफ्ते भी रॉ में द मिज ने अपना टाइटल डिफेंड कर लिया था। रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर के मुताबिक द मिज रैसलमेनिया में अपनी चैंपियनशिप ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ डिफेंड करेंगे। इसका पता इसी बात से चलता है कि रोमन रेंस के खिलाफ वो दो बार ये चैंपियनशिप डिफेंड कर चुके है। इंटरकॉन्टिनेंटल मैच का प्लान अभी तैयार किया जा रहा है। लेकिन इस प्लान में एक बहुत बड़ी दिक्कत सामने आ गई है। ईएसपीएन की एक रिपोर्ट के अनुसार रैसलमेनिया के टाइम पर मिज और मरीस का बेबी होने वाला है। इसका मतलब अगर इवेंट के टाइम पर मरीस को हॉस्पिटल जाना पड़ा या फिर उनको उस टाइम लेबर करना पड़ा तो फिर मिज को रैसलमेनिया छोड़ना पड़ेगा। मिज ने ईएसपीएन को ये भी बात कही है कि वो अपने पहले बच्चे के जन्म को नहीं छोड़ेंगे। वो वहां पर मौजूद रहेंगे। मिज ने कहा कि,"मेरे पास मेरा प्राइवेट जैट है। जब भी मुझे कॉल आएगी तो मैं तुरंत चला जाऊंगा। मेरी बीवी ने मुझे एक ही बात कही कि वो चाहती है कि बच्चे के जन्म के वक्त वो वहां मौजूद रहे।मुझे कितना ही पैसा खर्च करना पड़े फिर भी जाऊंगा। अपने पहले बच्चे का गवाह बनने और बीवी के सपोर्ट के लिए वहां मौजूद रहूंगा। मैं ऐसा पिता नहीं बनना चाहता जो वहां मौजूद ना रहे। मेरा बच्चा कभी ऐसा नहीं सोचे ये मैं चाहता हूं। मेरी पत्नी ने जो मुझे कहा है वो मैं करूंगा और वादा निभाऊंगा।" वैसे मिज का निर्णय सही भी है। क्योंकि वो अपनी बीवी को वक्त देना चाहते है। खैर फिलहाल तो मिज ने अपनी बात कह दी है। अब आगे देखना होगा की आखिर में क्या होगा?