Gunther: WWE में गुंथर (Gunther) का रन जबरदस्त चल रहा हैं। इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन के रूप में वो जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। 257 दिन से ज्यादा उन्हें चैंपियन के रूप में हो गए। कई दिग्गजों का रिकॉर्ड उन्होंने तोड़ दिया। अब वो जल्द ही WWE दिग्गज द रॉक (The Rock) के 264 दिन तक चैंपियन बने रहने के रिकॉर्ड को भी तोड़ देंगे। इस पर गुंथर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
गुंथर एक हफ्ते बाद द रॉक के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगे। ये उनके करियर की बहुत बड़ी उपलब्धि होगी। WWE The Bump शो पर बात करते हुए उन्होंने कहा,
हां अच्छा है। ये ही मुझे करना था। ईमानदारी से कहूं तो अभी मेरा काम पूरा नहीं हुआ है। अभी मुझे बहुत कुछ हासिल करना है। जब मेरा काम खत्म हो जाएगा तब लिस्ट देखी जाएगी तो मुझे बहुत खुशी होगी।
WWE Royal Rumble 2023 में गुंथर ने बनाया रिकॉर्ड
गुंथर इस समय रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड कायम करते जा रहे हैं। Royal Rumble में भी उन्होंने इस बार बड़ा रिकॉर्ड कायम किया था। सबसे ज्यादा समय तक मेंस रॉयल रंबल मैच में रहने का रिकॉर्ड अब गुंथर के नाम हो गया है। ये रिकॉर्ड पहले दिग्गज रे मिस्टीरियो के नाम था। गुंथर ने इस बार पहले नंबर पर एंट्री की और अंत तक रहे। वो इस मुकाबले में करीब 1 घंटा 11 मिनट तक रहे। अंत में उन्हें कोडी रोड्स ने एलिमिनेट किया था।
WrestleMania 39 में गुंथर का मुकाबला किसके साथ होगा ये सबसे बड़ा सवाल है। पहले कहा जा रहा था कि उनका मैच ब्रॉक लैसनर के साथ होगा। गुंथर ने भी इस मैच को बहुत टीज किया। हालांकि अब ऐसा नहीं लग रहा है। लैसनर का मुकाबला ओमोस के साथ हो सकता है। अगले हफ्ते शायद इस मैच का ऑफिशियल ऐलान हो जाएगा। मेनिया में गुंथर और लैसनर का मैच सभी देखना चाहते हैं। फिलहाल ये होता नहीं दिख रहा है। अब कुछ ही हफ्तों में पता चल जाएगा कि गुंथर का अगला प्रतिद्वंदी कौन होगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।