WWE के दिग्गज और 14 बार के पूर्व चैंपियन ट्रिपल एच ने रैसलमेनिया 33 के बाद से टीवी पर दस्तक नहीं दी है। रैसलमेलिया 33 में ट्रिपल एच को सैथ रॉलिंस ने हराया था। वहीं अब ट्रिपल एच ट्विटर के जरिए एलान कर चुके है कि वो सैंटीआगो में होने वाले लाइव इवेंट में हिस्सा लेने वाले है। हालांकि पहले उनके विरोधी का नाम सामने नहीं आया था लेकिन अब लगभग उनका विरोधी तय कर दिया गया है। ट्रिपल एच कंपनी के COO है और 2 अप्रैल के बाद से उन्होंने टीवी पर कदम नहीं रखा। सैथ रॉलिंस के खिलाफ उनका फिउड अगस्त 2016 के वक्त शुरु हुआ था,जब ट्रिपल एच ने सैथ पर यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में अटैक किया था। वहीं रैसलमेनिया के बाद ट्रिपल एच बिजनेस को आगे बढ़ने में लगे रहे। इस दौरान उन्होंने कई टैलेंट को साइन किया , NXT को आगे बढ़ाया साथ ही "मे यंग टूर्नामेंट का भी आगाज" किया। फिलहाल, द गेम की वापसी की खबर खुद उन्होंने दी है।
इस पोस्ट के बाद नए यूए चैंपियन बैरन कॉर्बिन ने ट्रिपल एच की खबर पर चुटकी ली है। जिसके बाद कयास लगाया जा रहा है कि बैरन बनाम ट्रिपल एच मैच फैंस को देखने को मिल सकता है। फिलहाल, ट्रिपल एच ने बैरन की बात का कोई जवाब नहीं दिया है।
खैर, द गेम चिली में होने वाले स्मैकडाउन के लाइव इवेंट में हिस्सा लेंगे। इस ब्लू ब्रांड के इवेंट में शिंस्के नाकामुरा , बॉबी रुड, WWE चैंपियन जिंदर महल, और यूएस चैंपियन बैरन कॉर्बिन जैसे सुपरस्टार शामिल है। फैंस को अब उम्मीद होगी कि ट्रिपल एच का सामना बैरन कॉर्बिन से हो।