WWE में Roman Reigns द्वारा 1096 दिनों की स्ट्रीक के साथ बड़ा रिकॉर्ड बनाए जाने पर मौजूदा चैंपियन की प्रतिक्रिया सामने आई

Pankaj
WWE सुपरस्टार ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया
WWE सुपरस्टार ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया

Xavier Woods: WWE NXT टैग टीम चैंपियन ज़ेवियर वुड्स (Xavier Woods) ने इस बार रोमन रेंस (Roman Reigns) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। हाल ही में रेंस ने अपने करियर में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। पिछले तीन साल से उन्हें WWE में कोई भी पिन नहीं कर पाया। 1096 दिनों से रेंस पिन नहीं हुए हैं और ये बहुत बड़ी स्ट्रीक है।

दिसंबर, 2019 में TLC इवेंट हुआ था। इस शो में रोमन रेंस का मुकाबला बैरन कॉर्बिन के साथ हुआ था। पिनफॉल के जरिए यहां रेंस को हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद से उनका करियर अलग ही लेवल पर चला गया। अभी तक ब्रॉक लैसनर, जॉन सीना और गोल्डबर्ग जैसे दिग्गजों को वो हरा चुके हैं।

WWE दिग्गज रोमन रेंस को लेकर आई प्रतिक्रिया

इस साल Royal Rumble में सैथ रॉलिंस के खिलाफ उन्हें DQ के जरिए हार का सामना करना पड़ा था। हाल ही में बीटी स्पोर्ट्स ने ट्वीट कर इसके बारे में जानकारी दी और बताया कि रेंस को तीन साल हो गए और वो पिनफॉल से एक भी मैच नहीं हारे। वुड्स ने भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने नाचो लिबरे मूवी में काम करने वाले जैक ब्लैक का GIF पोस्ट किया। इसमें वो खास अंदाज में अपना सिर हिला रहे हैं। ये मूवी साल 2006 में आई थी।

पिछले साल 21 नवंबर को ब्लू ब्रांड के एपिसोड में वुड्स का मुकाबला रोमन रेंस के साथ हुआ था। ये मैच नो कान्टेस्ट के जरिए खत्म हुआ था। द उसोज़ ने इसमें दखलअंदाजी की थी। वुड्स ने इस मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था।

WrestleMania 38 में ब्रॉक लैसनर को हराकर रोमन रेंस ने अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप हासिल की थी। इसके बाद वो इसे लोगन पॉल, मैट रिडल और ड्रू मैकइंटायर जैसे सुपरस्टार्स के खिलाफ डिफेंड कर चुके हैं। कहा जा रहा है कि अगले साल WrestleMania 39 में रोमन रेंस का मुकाबला कोडी रोड्स और द रॉक के साथ हो सकता है। द रॉक और उनके बीच ड्रीम मैच का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। रॉक के साथ उनका मुकाबला होगा तो फिर वो शायद चैंपियनशिप नहीं हारेंगे। अगर कोडी के साथ हुआ तो फिर रेंस की बादशाहत खत्म हो सकती है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
App download animated image Get the free App now