WWE Royal Rumble 2022 में इस साल कुछ अन्य प्रमोशंस के सुपरस्टार्स की एंट्री भी होगी। इसमें अभी तक सबसे बड़ा नाम इम्पैक्ट नॉकआउट चैंपियन मिकी जेम्स (Mickie James) हैं। विमेंस रंबल मैच में उनकी एंट्री होगी। वैसे WWE द्वारा दिए गए ऑफर को कोई ठुकराता नहीं है लेकिन इस बार ऐसा हुआ है। आपको पता है कि द ऑइकॉनिक्स (The IIconics) ने WWE में बहुत अच्छा काम किया था। अब वो The IInspiration नाम से इम्पैक्ट रेसलिंग में काम कर रहे हैं और टैग टीम चैंपियंस भी है। मौजूदा रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने विमेंस रंबल मैच 2022 में आने का ऑफर ठुकरा दिया है।WWE Royal Rumble 2022 में फैंस को मिलेंगे बहुत बड़े सरप्राइजमौजूदा रिपोर्ट के अनुसार The IInspiration को WWE ने बहुत अच्छा ऑफर विमेंस रंबल मैच में एंट्री के लिए दिया था लेकिन इस ऑफर को तुरंत ही ठुकरा दिया गया। फैंस के लिए जरूर ये चौंकाने वाली खबर होगी। पिछले कुछ समय से "Forbidden Door" के बारे में बहुत चर्चाएं चल रही हैं। इसके तहत कोई अन्य कंपनी का सुपरस्टार WWE में एंट्री कर सकता है। इस साल WWE Royal Rumble 2022 में कुछ ऐसा होने की उम्मीद जताई जा रही है। Fightful Select ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि कैसी ली और जैसिका मैके को कंपनी ने रंबल मैच में आने का न्यौता दिया था। इन दोनों सुपरस्टार्स ने तय किया कि उनके लिए WWE में आने का ये सही समय नहीं है। खासतौर पर वो विमेंस रंबल मैच में एंट्री नहीं करना चाहते हैं। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि The IInspiration इस समय इम्पैक्ट रेसलिंग में अपने रन से काफी खुश हैं।Sean Ross Sapp of Fightful.com@SeanRossSappTwo former WWE stars now contracted elsewhere were offered spots in this year's Royal Rumble, Fightful Select has learned.The first of many Rumble scoops this week, including who, why they turned it down and more is up for Fightful Select subscriberspatreon.com/posts/615470051:49 AM · Jan 24, 202237155Two former WWE stars now contracted elsewhere were offered spots in this year's Royal Rumble, Fightful Select has learned.The first of many Rumble scoops this week, including who, why they turned it down and more is up for Fightful Select subscriberspatreon.com/posts/61547005 https://t.co/C12CrKUGxFविमेंस रंबल मैच में इस बार कई दिग्गजों की एंट्री होगी। WWE ने कई दिग्गजों की एंट्री का ऐलान पहले ही कर दिया है। मिकी जेम्स के नाम का ऐलान जब कंपनी ने किया था तब सभी हैरान रह गए थे। कई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि कुछ और बाहरी सुपरस्टार्स की एंट्री इस बार Royal Rumble 2022 में होगी। अभी तक किसी का नाम सामने आया है।